Home Remedy for Glowing Skin: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन हमेशा ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आए। लेकिन खराब लाइफस्टाइल, तनाव और प्रदूषण की वजह से चेहरे की चमक धीरे-धीरे कम होने लगती है। ऐसे में आपको महंगे पार्लर ट्रीटमेंट या स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है।
Milk Coffee Beauty: किचन में मौजूद दो आसान चीजें – कॉफी और दूध – आपकी स्किन को नेचुरली निखार सकती हैं । स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि कॉफी और दूध से बना फेसपैक त्वचा को फ्रेश, क्लीन और ग्लोइंग बनाने में बेहद असरदार है।
क्यों फायदेमंद है कॉफी और दूध?
कॉफी में कैफीन (Caffeine) होता है, जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और स्किन में नेचुरल ग्लो लाता है।
दूध में लैक्टिक एसिड (Lactic Acid) पाया जाता है, जो डेड Skin सेल्स हटाकर त्वचा को मुलायम और क्लीन बनाता है।
- संबंधित खबरें 35 के बाद चेहरे पर फिटकरी कैसे लगाएं? फिटकरी से झुर्रियां, दाग-धब्बे और एजिंग के असर को करें कम | skincare tips after 40
- Korean Skin care Routine: मानसून में ग्लासी और ग्लोइंग स्किन चाहिए? अपनाएं कोरियन स्किनकेयर का ये 10-स्टेप रूटीन!
- 35 के बाद चेहरे पर फिटकरी कैसे लगाएं? फिटकरी से झुर्रियां, दाग-धब्बे और एजिंग के असर को करें कम | skincare tips after 40
कॉफी-दूध फेसपैक बनाने का तरीका
- 1 छोटी चम्मच कॉफी पाउडर
- 2 छोटी चम्मच दूध
- एक कटोरी में दोनों को मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं।
- 10 मिनट तक सूखने दें।
- अब हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
कितनी बार लगाएं Skin पर?
- इस फेसपैक का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 3 बार करें।
- लगाने से पहले और बाद में ध्यान रखें
- पैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें।
- पैक हटाने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
क्या-क्या फायदे मिलेंगे?
- 1 हफ्ते में स्किन पर नेचुरल ग्लो नजर आने लगेगा।
- चेहरे से डेड सेल्स और डलनेस खत्म होगी।
- त्वचा बनेगी सॉफ्ट, क्लियर और रिफ्रेश्ड।
यानी, अब आपको महंगे सैलून ट्रीटमेंट या केमिकल प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ कॉफी और दूध से घर बैठे ही स्किन को नेचुरली चमकदार और खूबसूरत बनाया जा सकता है।
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च और एक्सपर्ट की राय पर आधारित है। इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी नई Skin केयर रूटीन को अपनाने से पहले डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
- और पढ़ें VinFast VF6 और VF7 Electric SUV भारत में लॉन्च: दमदार फीचर्स , अंतर और कीमत जाने
- क्या आप भी Toilet में Mobile Phone यूज करते है आज ही छोड़ दें वरना; जाने कितना खतरनाक है? एक्सपर्ट्स से
- Shilpa Shetty को मलयालम सिनेमा में काम करने से क्यों लगता है डर, कहा,;मोहनलाल के साथ करना बोलीं-
- बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए जरूरी डाइट और फूड्स | हेल्दी ग्रोथ का सीक्रेट | Kids height tips
- Mind Energy Tips: रोज़मर्रा की ये 7 आदतें जो आपकी मानसिक ऊर्जा खत्म कर देती हैं - September 10, 2025
- Home Remedy for Glowing Skin: कॉफी और दूध से पाएं 1 हफ्ते में चमकती त्वचा - September 9, 2025
- क्या आप भी Toilet में Mobile Phone यूज करते है आज ही छोड़ दें वरना; जाने कितना खतरनाक है? एक्सपर्ट्स से - September 9, 2025