होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Google का तोहफा! Google Veo 3 वीडियो टूल अब फ्री में सभी यूजर्स कर सकते है इस्तेमाल, सीमित समय ऑफर

Google Veo 3 Free For Weekend:गूगल ने अपने AI-पावर्ड वीडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म Veo 3 को सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध कराया है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और इस वीकेंड का हिस्सा है। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि इसका मकसद लोगों को क्रिएटिव अवसर देना और वीडियो क्रिएशन की दुनिया में उन्हें शामिल करना है।

Google का तोहफा! Google Veo 3 वीडियो टूल अब फ्री में सभी यूजर्स कर सकते है इस्तेमाल, सीमित समय ऑफर

Veo 3 फिलहाल गूगल Gemini ऐप के AI Pro सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जिसकी भारत में कीमत 1,999 रुपये प्रति महीना है। लेकिन पहली बार गूगल इसे सभी यूजर्स के लिए फ्री में दे रहा है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

फ्री एक्सेस का समय

Google Veo 3 का यह फ्री एक्सेस रविवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक उपलब्ध रहेगा। गूगल के Gemini प्रमुख Josh Woodward ने कहा कि कंपनी ने फ्री यूजर्स के लिए ढेर सारे टीपीयू स्थापित किए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल कर सकें।

Google Veo 3 क्या है और क्या करता है?

Veo 3 गूगल का सबसे एडवांस वीडियो मॉडल है। यह न सिर्फ विजुअल बनाता है, बल्कि सिंक्रोनाइज्ड ऑडियो, डायलॉग, बैकग्राउंड म्यूजिक, कदमों की आवाज और आसपास की आवाजें भी जोड़ता है। इसे पहली बार Google IO 2025 में पेश किया गया था।

यह टूल एनिमेटेड शॉर्ट्स, सिनेमैटिक सीक्वेंस, स्टोरीबोर्ड और गेम कटसीन बनाने के लिए भी उपयोगी है। फिलहाल यह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ काम करता है, लेकिन इमेज-बेस्ड प्रॉम्प्ट जल्द ही उपलब्ध होगा।

Google Veo 3 से वीडियो कैसे बनाएं

  • Gemini ऐप ओपन करें (Android / iOS)
  • सर्च बार में जाकर थ्री-बॉट आइकन पर क्लिक करें
  • Veo 3 वीडियो क्रिएशन ऑप्शन चुनें
  • सीन की कल्पना करें या फोटो अपलोड करें
  • वीडियो में अपनी पसंद का सीन और म्यूजिक जोड़ें

इस तरह, आप आसानी से AI की मदद से क्रिएटिव वीडियो बना सकते हैं और अपनी स्किल्स दिखा सकते हैं।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment