Google Photos में बड़ा बदलाव: AI से अब सिर्फ बोलकर या टाइप करके करें और मनचाहा फोटो एडिटिंग करें।

Google Photos me Photo Editing kaise Kare: गूगल ने अपने Made by Google इवेंट में Google Photos के लिए एक नया और बेहद आसान फोटो एडिटिंग फीचर पेश किया है। इसे कंपनी ने “Edit by Asking” नाम दिया है।

Google Photos में बड़ा बदलाव: AI से अब सिर्फ बोलकर या टाइप करके करें और मनचाहा फोटो एडिटिंग करें।
Image Source By Google

Google Photo Me bolkr Photo Editing kaise Kare: इसके जरिए अब यूजर्स अपनी आवाज या टेक्स्ट कमांड देकर फोटो में बदलाव कर सकते हैं।

फिलहाल यह फीचर कहाँ उपलब्ध होगा?

अभी यह सुविधा केवल अमेरिका में Pixel 10 सीरीज के लिए उपलब्ध है। लेकिन गूगल आने वाले समय में इसे और अधिक डिवाइसों तक लाने की योजना बना रही है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Google Photos का नया फीचर कैसे काम करेगा?

अब आपको फोटो की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट या क्रॉप मैनुअली एडजस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। Google Photos का नया AI-पावर्ड सिस्टम आपकी साधारण भाषा में दी गई कमांड को समझकर तुरंत फोटो एडिट कर देगा। उदाहरण के लिए:

  • “बैकग्राउंड से लोगों को हटाओ”
  • “लाइटिंग फिक्स करो”
  • “मेक इट बेटर”

इन कमांड्स पर AI खुद फोटो को एडिट कर देगा। इसके पीछे Google का Gemini AI model काम करता है, जो रियल टाइम में यूजर की रिक्वेस्ट को समझकर एडिट करता है। यही नहीं, यूजर्स फोटो एडिटिंग के बाद फॉलो-अप इंस्ट्रक्शंस भी दे सकते हैं, जिससे उन्हें पूरी तरह कंट्रोल मिलेगा।

क्रिएटिव एडिटिंग भी संभव

गूगल का कहना है कि यह AI केवल बेसिक एडिटिंग तक सीमित नहीं है। यह:

  • बैकग्राउंड बदल सकता है
  • पुरानी तस्वीरों को रिस्टोर कर सकता है
  • मजेदार एलिमेंट्स जैसे पार्टी हैट्स या सनग्लासेस जोड़ सकता है

यानी फोटो एडिटिंग अब क्रिएटिव और मजेदार भी हो सकती है।

फोटो की असलियत भी रहेगी सुरक्षित

गूगल ने C2PA Content Credentials सपोर्ट की घोषणा भी की है। इसका मतलब है कि Pixel 10 कैमरे से ली गई हर फोटो पर यह पता चलेगा कि उसमें AI एडिटिंग हुई है या नहीं। इसका उद्देश्य साफ है:

  • AI से एडिटिंग आसान हो, लेकिन
  • कंटेंट की असली पहचान और विश्वसनीयता बनी रहे।

यह फीचर भारतीय यूजर्स को कब मिलेगा सबको?

फिलहाल केवल अमेरिका के Pixel 10 यूजर्स ही इसका फायदा उठा पाएंगे। आने वाले हफ्तों में यह फीचर Android और iOS पर धीरे-धीरे रोलआउट होगा। भारत में अभी इसका लॉन्च डेट घोषित नहीं हुआ है, लेकिन वर्ल्डवाइड रोलआउट के बाद भारत में भी इसे पेश किया जाएगा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top