होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

GLP-1 Drugs Side Effects: वेट लॉस इंजेक्शन से सेक्स ड्राइव क्यों घटती है? नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

Weight Loss Injection Sexual Side Effects: Mounjaro और Wegovy जैसे GLP-1 इंजेक्शन तेजी से वजन कम करने के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुके हैं। मूल रूप से इन्हें डायबिटीज मैनेजमेंट के लिए बनाया गया था, लेकिन इनके वेट लॉस रिजल्ट्स ने इन्हें एक ग्लोबल ट्रेंड बना दिया है।

GLP-1 Drugs Side Effects: वेट लॉस इंजेक्शन से सेक्स ड्राइव क्यों घटती है? नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे
Image Source By AI (Weight Loss Injection Effects)

GLP-1 Drugs Side Effects: भारत में भी इन दवाओं का इस्तेमाल बढ़ चुका है। हालांकि, इन इंजेक्शनों के कई साइड इफेक्ट पहले ही सामने आ चुके हैं — जैसे मतली, कब्ज, थकान आदि।

Mounjaro Libido Side Effects: अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि GLP-1 दवाएं सेक्स ड्राइव यानी लिबिडो को भी प्रभावित करती हैं। यह असर सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि दिमाग में होने वाले रासायनिक बदलावों से जुड़ा है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

GLP-1 इंजेक्शन क्या करते हैं?

Wegovy Sexual Health: GLP-1 दवाएं शरीर में ‘ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड-1’ नामक हार्मोन की तरह काम करती हैं। यह हार्मोन खाने के बाद बॉडी में रिलीज होता है और:

भूख कम करता है

ब्लड शुगर कंट्रोल करता है

दिमाग में डोपामाइन सिग्नलों को प्रभावित करता है

यानी ये दवाएं सीधे उस सिस्टम पर असर डालती हैं जो हमारी हंगर, मूड, मोटिवेशन और सेक्स ड्राइव को नियंत्रित करता है।

स्टडी में क्या पाया गया?

डेली मेल और ब्रिटेन की एक हालिया स्टडी के मुताबिक:

GLP-1 इंजेक्शन लेने वाले लोगों में सेक्स ड्राइव कम होने की शिकायतें बढ़ी हैं।

डॉक्टर्स का कहना है कि यह कमी सिर्फ कब्ज, थकान या कमजोरी की वजह से नहीं होती।

बल्कि दवाएं डोपामाइन रिलीज पर असर डालती हैं, जिससे खाने और सेक्स दोनों की इच्छा कम हो जाती है।

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?

1. कोलंबिया यूनिवर्सिटी – डॉ. रायन सुल्तान

“खाने और सेक्स की इच्छा दोनों दिमाग के एक ही न्यूरल नेटवर्क से जुड़ी होती हैं। GLP-1 दवाएं इन प्रोसेस को धीमा कर देती हैं, इसलिए लिबिडो में कमी आना आम है।”

2. डॉ. ब्रॉनविन होम्स (Eden Weight Loss Clinic)

“GLP-1 दवाएं डोपामाइन सिग्नलिंग को कमजोर कर देती हैं। इससे खाने की क्रेविंग कम होती है, लेकिन साथ ही मूड और इंटिमेसी जैसी फीलिंग्स भी प्रभावित होती हैं।”

वे कहती हैं कि ज्यादातर मामलों में दवा बंद करने के बाद लिबिडो सामान्य हो सकती है।

क्या GLP-1 दवाएं मूड स्विंग भी करवाती हैं?

हाँ।
कई यूरोप और अमेरिका में किए गए रिसर्च बताते हैं:

दवाएं निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करती हैं

मूड स्विंग बढ़ते हैं

कई लोग असामान्य चिड़चिड़ापन और लो एनर्जी महसूस करते हैं

क्योंकि दवा लगातार दिमाग की ‘रिवार्ड सिस्टम’ को दबा रही होती है।

क्या करें?

इस दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के न लें

सेक्स ड्राइव से जुड़ी समस्या हो तो तुरंत एक्सपर्ट से बात करें

जरूरत पड़ने पर डोज़ बदली जा सकती है

लाइफस्टाइल, स्लीप और न्यूट्रिशन का बेहतर मैनेजमेंट करें

Katyani Thakur
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर जन्मस्थली राजस्थान है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2021 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। पत्रकारिता की शुरुआत स्थानीय समाचार पत्र और न्यूज चैनल you tube से की। इसके बाद अटल साहित्य, भारतटॉक , भारत की बात जैसे बड़े वेबसाइट होते हुए PowersMind तक का सफर तय किया। हर दिन कुछ नया सीखने और बेहतर करने की लगन। विशेष रुचि स्वस्थ, लाइफ स्टाइल, और सकारात्मक खबरों में।

Leave a Comment