बिल गेट्स की बेटी Phoebe Gates ब्रेकअप के बाद अब क्यों चर्चे में हैं, दुनिया से अलग है वो क्यों 

Bill Gates Daughter Phoebe Gates News: बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स ने अपने दो साल लंबे रिश्ते को खत्म कर दिया है। वह अब आर्थर डोनाल्ड से अलग हो चुकी हैं, जो मशहूर बीटल्स गायक पॉल मैककार्टनी के पोते हैं।

बिल गेट्स की बेटी Phoebe Gates ब्रेकअप के बाद अब क्यों चर्चे में हैं, दुनिया से अलग है वो क्यों 

Phoebe Gates New Boyfriend: दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता था, लेकिन अब फीबी ने एक नए रिश्ते की शुरुआत कर ली है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

टेक्नोलॉजी और आर्ट की दुनिया में एक्टिव फीबी

फीबी गेट्स अक्सर सुर्खियों में रहती हैं क्योंकि उन्होंने पिता से अलग अपना रास्ता चुना है। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है और हमेशा से ही टेक्नोलॉजी और आर्ट की ओर झुकाव रखा है। वह एक ओर आंत्रप्रेन्योर और पॉडकास्ट होस्ट हैं, तो दूसरी ओर लाइफस्टाइल और क्रिएटिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर भी एक्टिव रहती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अनुमानित नेट वर्थ करीब 20 मिलियन डॉलर (लगभग 165 करोड़ रुपये) है।

पॉडकास्ट में खोला नए रिश्ते का राज़

अपने पॉडकास्ट ‘The Burnouts’ में Phoebe Gates ने बताया कि वह अब एक नए बॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं। फीबी के मुताबिक,

“यह मेरे लिए बिल्कुल नया है और अब तक का सबसे बेहतरीन अनुभव है।”

उन्होंने खासतौर पर यह भी बताया कि उनका नया पार्टनर सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर है और यही बात उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित करती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Phoebe Gates (@phoebegates)

प्राइवेट लाइफ को लेकर खुश

Phoebe Gates ने कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहना उनके पार्टनर की सबसे बड़ी खूबी है। वह उनकी प्राइवेट और पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद सहज हैं।

फीबी ने मजाकिया अंदाज में यह भी शेयर किया कि वह अपने पार्टनर को अक्सर अपने ब्रांड Phia के नए वीडियो दिखाती हैं और उनका बॉयफ्रेंड हमेशा धैर्य से उन्हें देखता है और मोटिवेट करता है।

Phoebe Gates और आर्थर की लव स्टोरी

फीबी और आर्थर का रिश्ता 2023 में शुरू हुआ था। अक्टूबर 2023 में फीबी ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था – “Paris on Film”। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी थी। ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान भी फीबी ने आर्थर को अपने बॉयफ्रेंड के तौर पर पेश किया था।

हाई-प्रोफाइल रिलेशनशिप का हिस्सा

फीबी का नाम इससे पहले रॉबर्ट रॉस से भी जुड़ा था, जो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र थे। वहीं आर्थर डोनाल्ड का नाम हॉलीवुड एक्ट्रेस रीज विदरस्पून और रयान फिलिप की बेटी एवा फिलिप के साथ भी जोड़ा गया था। यानी दोनों पहले भी हाई-प्रोफाइल रिलेशनशिप का हिस्सा रहे हैं।

फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

Phoebe Gates के नए रिश्ते की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कुछ फैंस इसे एक ताजगी भरा बदलाव मान रहे हैं कि उनका नया पार्टनर पूरी तरह ऑफलाइन है, जबकि कुछ इसे अजीब भी कह रहे हैं।

Aditya
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top