Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025 Notification: बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी न्याय मित्र के 2400 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है।
इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट [gp.bihar.gov.in] पर जाना होगा।
Bihar Nyaya Mitra Recruitment 2025
– पद का नाम: ग्राम कचहरी न्याय मित्र
– रिक्तियों की संख्या:2436
– भर्ती प्रक्रिया: संविदा आधारित
– चयन प्रक्रिया:मेरिट लिस्ट (LLB के अंकों के आधार पर)
Bihar Nyaya Mitra Eligibility
1. शैक्षणिक योग्यता:
– उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से विधि (LLB) की डिग्री होनी चाहिए।
2. आयु सीमा:
– न्यूनतम आयु: 25 वर्ष
– अधिकतम आयु: 65 वर्ष
– आयु की गणना इस वर्ष 1 जनवरी 2025 के आधार पर की ही जाएगी।
3. निवासी:
– उम्मीदवार को बिहार राज्य के संबंधित जिले का निवासी होना अनिवार्य है।
Nyaya Mitra Salary
– चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 7,000 रुपये का वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
– इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
– आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिस पंचायत से वे आवेदन कर रहे हैं, उस पंचायत में रिक्ति उपलब्ध है।
– अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट [gp.bihar.gov.in] पर जा सकते हैं।
नोट: आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है, इसलिए अभ्यर्थी समय रहते आवेदन करें।
- और पढ़ें Government jobs 2025: रेलवे, बैंकिंग, टीचिंग, आर्मी में हजारों पदों पर निकली बंपर सरकारी नौकरी, जानें डिटेल्स
- AI Generate Jobs:AI लेकर आ रहा है खुशखबरी, भारत में 2028 तक 3 करोड़ नई नौकरियों करेगा पैदा इस सेक्टर में बल्ले-बल्ले!
- Share Market Top Tips: ये 7 आसान काम करके आप भी शेयर बाजार से कमा सकते हैं ढेर सारे पैसे?
- Kiss करने पर लड़की को हुआ गले में दर्द, जांच कराने पर सामने आया ग्लैंड्यूलर फीवर, जानें क्या है ‘Kissing Disease’
- DRDO Internship 2025 :रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन, ये है पात्रता - February 18, 2025
- Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025: बिहार में ग्राम न्याय मित्र के 2400+ पदों पर निकली भर्ती, फॉर्म शुरू, देख लें सैलरी - February 12, 2025
- India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग में 21 हजार से अधिक पदों पर आवेदन हुए स्टार्ट, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई - February 11, 2025