Bihar News Live Update: केंद्र से बिहार को एक और गिफ्ट,बिहार- यूपी के बीच गंडक नदी पर 10.5 किमी लंबा 4-लेन पुल बनेगा

Bihar News Live Update: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में गंडक नदी पर 10.5 किलोमीटर लंबा और 4-लेन पुल का निर्माण होगा। यह पुल एनएच-727एए (बेतिया-पिपराघाट-शेवराही) पर बनेगा, जिसकी कुल लंबाई 29 किलोमीटर है। इसके निर्माण में लगभग 3,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Bihar News Live Update: केंद्र से बिहार को एक और गिफ्ट,बिहार- यूपी के बीच गंडक नदी पर 10.5 किमी लंबा 4-लेन पुल बनेगा

केंद्रीय मंत्रालय ने दी मंजूरी

Bihar News Live पुल और हाईवे निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द ही 3-डी अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद जमीन अधिग्रहण और मुआवजा प्रक्रिया शुरू होगी।

गंडक नदी पर बनेगा 11वां पुल

गंडक नदी पश्चिम चंपारण के भैंसालोटन (नेपाल) से शुरू होकर सारण जिले के सोनपुर में गंगा से मिलती है। इस नदी पर यह 260 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच का 11वां पुल होगा।

गोरखपुर और कुशीनगर की दूरी घटेगी

यह पुल पश्चिम चंपारण जिले के मनुआपुल से लेकर यूपी के पिपराघाट के बीच में बनेगा। इस फॉर लेन के पुल बन जाने से बेतिया ,गोरखपुर और कुशीनगर के बीच में दूरी काफी कम हो जाएगी।

वर्तमान समय में बेतिया से लेकर गोरखपुर के बीच की दूरी 160 किलोमीटर है, जो पुल बनने के बाद घटकर 125 किलोमीटर रह जाएगी। कुशीनगर की दूरी 103 किलोमीटर से घटकर केवल 73 किलोमीटर रह जाएगी।

क्या है 3-डी अधिसूचना?Bihar News

3-डी अधिसूचना पुल निर्माण के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन और उसके रैयतों का ब्योरा होती है। इसके जारी होने के बाद जमीन अधिग्रहण और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू होती है। इसके तहत जमीन के मुआवजे के अलावा कोई अन्य दावा या आपत्ति स्वीकार्य नहीं होती।

आर्थिक और सामाजिक लाभ

यह पुल बिहार और यूपी के बीच संपर्क को बेहतर बनाने के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देगा।

Vinod

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top