Benefits Of Kiwi Fruit : कीवी खाने से मिलते हैं 7 जबरदस्त फायदे, स्किन ग्लो और Platelets बढ़ाने में कमाल

Benefits Of Kiwi Fruit In Hindi : कीवी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाला फल है. जो विटामिन सी से भरपूर और अन्य पौष्टिक तत्व से युक्त इस फल के सेवन से बहुत ही फायदे हैं. आपको भी कीवी फल के स्वास्थ्य लाभों को लेने चाहिए.

Benefits Of Kiwi Fruit : कीवी खाने से मिलते हैं 7 जबरदस्त फायदे, स्किन ग्लो और Platelets बढ़ाने में कमाल
Benefits Of Kiwi Fruit in Health

Kiwi Health Benefits: कीवी फल है जो हल्का खट्टा  होता है जो हर किसी को पसंद न हो परन्तु यह असंख्य स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाला और पोषक तत्व से युक्त फल हैं. कीवी एक कॉस्ट्ली फल जरूर है लेकिन पौष्टिक भी है इस फल को हर कोई खा सकते हैं क्योंकि ये हेल्दी फलों में से एक हैं. इस में विटामिन सी, ई, के, पोटेशियम  जैसे कई सारे फायदे होते हैं. जो आपके स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है तो आइए कीवी के 7 अविश्वसनीय स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानते हैं –

इन सभी परेशानियों में फायदेमंद है कीवी

1.आंखों की रोशनी बढाए:

कीवी एक ऐसा अद्भुत स्वास्थ्यवर्धक फल है जो आंखों की रौशनी के लिए, बेहद ही फ़ायदेमंद है। इसका रेगुलर सेवन करने मात्र से आपके आँखों की रौशनी पहले से तेज होती है साथ में धुंधलेपन की समस्या दूर हो जाती है।

2. इम्यूनिटी बनाए मजबूत: Benefits Of Kiwi Fruit

वैसे लोग जिनका रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है और वे अगर रोजाना सुबह मे कीवी का सेवन करते हैं तो उस से उनका इम्यूनिटी लेबल बढ़ने लगेगा। क्यो कि कीवी में  विटामिन-सी पाई जाती है जो आपकी कमजोर इम्यूनिटी को बढ़ाता है।

3. फाइबर से भरपूर: Benefits Of Kiwi Fruit

कीवी एक ऐसा फल है जिसमे डायटरी फाइबर होता है, जो आपके पाचन स्वास्थ्य के साथ-साथ हृदय स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है.यदि आप नियमित रुप से सेवन का सेवन करते हैं तो हृदय रोग, ब्लड शुगर लेवल, ब्लड प्रेशर साथ ही कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण पा सकते हैं।

4. बुखार में फायदेमंद:Benefits Of Kiwi Fruit

कीवी फल में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी, पोटेशियम और फाइबर जैसे पोषक तत्वों होते है जो डेंगू बुखार में बलाभकारी होता है, अतः आप कभी डेंगू की चपेट में आ जाएं तो कीवी सेवन जरुर करें।

5. चमकदार त्वचा पाएं

कीवी फल में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की टोन को बेहतर बनाएं रखने में मदद करते हैं. कीवी का सेवन आपके त्वचा को युवा और चमकदार बनाती है. साथ ही, कीवी में विटामिन ई पाए जाते है, जो त्वचा को कोमल बनाए रखने मे हेल्प करता है।

6. दिल के लिए सेहतमंद:  

अगर आपका भी दिल कमज़ोर है और आप डरते हैं तो आप आज से रोज सुबह में एक कीवी का सेवन करना प्रारंभ कर दे। यह आपके दिल को दुरुस्त करता है। इसमें पाए जाने वाले फाइबर और पोटेशियम गुण कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करते हैं साथ में रक्त धमनियों को मजबूत  करता हैं।

7. कब्ज करे दूर: Benefits Of Kiwi Fruit

अगर आपको लगातर कन्स्टीपेशन की समस्या बनी रहती है तो आप रोज़ाना सुबह खाली पेट 2 से 3 कीवी का सेवन जरूर करें। क्यों कि, कब्ज की समस्या को दूर करने में कीवी बेहद लाभकारी होते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top