होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Ameesha Patel ने बताया क्यों 50 की उम्र में भी नहीं की शादी, करियर और रिलेशनशिप पर किया बड़ा खुलासा

Ameesha Patel Marriage News: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने जब साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ ‘कहो ना प्यार है’ से डेब्यू किया था, तब वह रातों-रात स्टार बन गई थीं। उनकी मासूमियत और खूबसूरती ने उन्हें 2000s का नेशनल क्रश बना दिया।

Ameesha Patel ने शादी से दूरी क्यों बनाई?
Ameesha Patel ने शादी से दूरी क्यों बनाई?

Ameesha Patel Interview 2025: लेकिन आज, 50 साल की उम्र में भी अमीषा अब तक कुंवारी हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में साफ-साफ बताया कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की और अपने रिलेशनशिप्स पर भी खुलकर बात की।

क्यों नहीं बसाया घर?

Marriage News

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अमीषा पटेल ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में कहा कि उनकी जिंदगी में हमेशा पहली प्राथमिकता करियर रहा है। वह किसी की पत्नी बनने से पहले खुद की पहचान बनाना चाहती थीं।

बकौल एक्ट्रेस:

“मैं स्कूल में कभी लड़कों के पीछे नहीं भागी। मुझे बहुत प्रपोजल मिले, अब भी मिलते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग चाहते थे कि मैं शादी के बाद घर पर रहूं और काम न करूं। यह बात मुझे कभी मंजूर नहीं थी। मैंने अपनी जिंदगी का बहुत समय किसी की बेटी बनकर बिताया है, इसलिए अपनी एडल्ट लाइफ सिर्फ किसी की पत्नी बनकर नहीं बिताना चाहती थी।”

पास्ट रिलेशनशिप क्यों टूटा?

अमीषा ने बताया कि फिल्मों में आने से पहले वह एक सीरियस रिलेशनशिप में थीं। उनका पार्टनर साउथ मुंबई के बड़े इंडस्ट्रियल परिवार से था और बैकग्राउंड भी उनका जैसा ही था।

उन्होंने कहा:

“सब कुछ ठीक था, लेकिन जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन करने का फैसला किया तो उसे यह पसंद नहीं था कि मैं पब्लिक आई में रहूं। इस वजह से मैंने प्यार छोड़कर करियर को चुना। मैंने करियर और प्यार दोनों के लिए त्याग किया है, लेकिन दोनों से सीखा भी है।”

आज भी मिलते हैं शादी के प्रपोजल

गदर एक्ट्रेस ने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि आज भी उन्हें कई अमीर परिवारों से शादी के प्रपोजल मिलते हैं। यहां तक कि उनसे आधी उम्र के लड़के भी उन्हें डेट के लिए अप्रोच करते हैं।

उनका कहना है:

“मैं शादी के लिए तैयार हूं, बस सही इंसान मिलना चाहिए। अगर कोई मुझे ढूंढ ले तो मैं मौके पर चौका मार दूंगी। कई बार छोटे लड़के भी प्रपोज करते हैं और मैं इसके लिए ओपन हूं, क्योंकि उम्र से ज्यादा दिमाग की परिपक्वता मायने रखती है। मैंने बड़े लोगों से भी मुलाकात की है, लेकिन उनका दिमाग मक्खी जितना भी नहीं था।”

Ameesha Patel की शादी को लेकर वर्तमान सोच

कुल मिलाकर, अमीषा पटेल का मानना है कि शादी से ज्यादा जरूरी है खुद की पहचान और मानसिक परिपक्वता वाला सही साथी।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment