Indian Army On-duty Salary: -20 डिग्री में ऑन ड्यूटी खड़े भारतीय सेना के जवानों की इतनी होती है सैलरी, जानकर चौंक जाएंगे

Indian Army On-duty Salary: भारतीय सेना में शामिल होना हर भारतीय का सपना होता है। देश की सेवा और सेना के शौर्य व बलिदान से प्रेरित युवा सेना में करियर बनाना चाहते हैं। ऐसे में जानना ज़रूरी है कि भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों को उनकी रैंक के अनुसार कितनी सैलरी मिलती है।

Indian Army On-duty Salary: -20 डिग्री में ऑन ड्यूटी खड़े भारतीय सेना के जवानों की इतनी होती है सैलरी, जानकर चौंक जाएंगे

सेना के कर्मियों की सैलरी उनके रैंक और वेतन आयोग के तहत तय होती है। इसके साथ ही उन्हें कई भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं। आइए रैंक के आधार पर सेना के जवानों और अधिकारियों की सैलरी पर एक नजर डालते हैं।

सिपाही से लेकर जूनियर कमीशंड ऑफिसर तक सैलरी

सिपाही: हर महीने लगभग 25,000 रुपये (कैश इन हैंड)

लांस नायक: लगभग 30,000 रुपये प्रति माह

हवलदार: लगभग 40,000 रुपये प्रति माह
(भत्ते इन सैलरी के अतिरिक्त होते हैं)

अधिकारियों की सैलरी: Indian Army On-duty Salary

लेफ्टिनेंट

बेसिक सैलरी: ₹56,100 से ₹1,77,500 (भत्ते अतिरिक्त)

कैप्टन

बेसिक सैलरी: ₹61,300 से ₹1,93,900 (भत्ते अतिरिक्त)

लेफ्टिनेंट कर्नल

बेसिक सैलरी: ₹1,21,200 से ₹2,12,400 (भत्ते अतिरिक्त)

कर्नल

बेसिक सैलरी: ₹1,30,600 से ₹2,15,900 (भत्ते अतिरिक्त)

ब्रिगेडियर

बेसिक सैलरी: ₹1,39,600 से ₹2,17,600 (भत्ते अतिरिक्त)

मेजर जनरल

बेसिक सैलरी: ₹1,44,200 से ₹2,18,200 (भत्ते अतिरिक्त)

लेफ्टिनेंट जनरल (एचएजी स्केल)

बेसिक सैलरी: ₹1,82,200 से ₹2,24,100 (भत्ते अतिरिक्त)

लेफ्टिनेंट जनरल (एचएजी+ स्केल)

बेसिक सैलरी: ₹2,05,400 से ₹2,24,400 (भत्ते अतिरिक्त)

VCOAS / सेना कमांडर / लेफ्टिनेंट जनरल (NEGS)

निश्चित वेतन: ₹2,25,000 (भत्ते अतिरिक्त)

आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ

निश्चित वेतन: ₹2,50,000 (भत्ते अतिरिक्त)

एनडीए से चयनित उम्मीदवारों की सैलरी

नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) और नेवल अकादमी (NA) से चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान ₹56,100 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलता है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाता है, जहां उनकी सैलरी ₹56,100 से ₹1,77,500 के बीच होती है।

विशेष भत्ते और सुविधाएं:Indian Army On-duty Salary

सैलरी के अलावा, सेना के कर्मियों को अलग-अलग तरह के भत्ते, जैसे कि हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रांसपोर्ट अलाउंस, ड्रेस अलाउंस, और विशेष मिशन भत्ते भी मिलते हैं। इसके साथ ही उन्हें मेडिकल, शिक्षा और रिटायरमेंट के बाद पेंशन जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं।

भारतीय सेना में काम करने का अवसर न केवल सम्मानजनक है, बल्कि यह आकर्षक सैलरी और सुविधाएं भी प्रदान करता है।

Ankit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top