Indian Army On-duty Salary: भारतीय सेना में शामिल होना हर भारतीय का सपना होता है। देश की सेवा और सेना के शौर्य व बलिदान से प्रेरित युवा सेना में करियर बनाना चाहते हैं। ऐसे में जानना ज़रूरी है कि भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों को उनकी रैंक के अनुसार कितनी सैलरी मिलती है।
सेना के कर्मियों की सैलरी उनके रैंक और वेतन आयोग के तहत तय होती है। इसके साथ ही उन्हें कई भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं। आइए रैंक के आधार पर सेना के जवानों और अधिकारियों की सैलरी पर एक नजर डालते हैं।
सिपाही से लेकर जूनियर कमीशंड ऑफिसर तक सैलरी
सिपाही: हर महीने लगभग 25,000 रुपये (कैश इन हैंड)
लांस नायक: लगभग 30,000 रुपये प्रति माह
हवलदार: लगभग 40,000 रुपये प्रति माह
(भत्ते इन सैलरी के अतिरिक्त होते हैं)
अधिकारियों की सैलरी: Indian Army On-duty Salary
लेफ्टिनेंट
बेसिक सैलरी: ₹56,100 से ₹1,77,500 (भत्ते अतिरिक्त)
कैप्टन
बेसिक सैलरी: ₹61,300 से ₹1,93,900 (भत्ते अतिरिक्त)
लेफ्टिनेंट कर्नल
बेसिक सैलरी: ₹1,21,200 से ₹2,12,400 (भत्ते अतिरिक्त)
कर्नल
बेसिक सैलरी: ₹1,30,600 से ₹2,15,900 (भत्ते अतिरिक्त)
- यह भी पढ़ें: High Paying Courses: लक्सरी लाइफ के लिए 12वीं के बाद साल 2025 में चुने ये बेस्ट करियर ऑप्शन्स;लाखों में मिलेगी सैलरी
ब्रिगेडियर
बेसिक सैलरी: ₹1,39,600 से ₹2,17,600 (भत्ते अतिरिक्त)
मेजर जनरल
बेसिक सैलरी: ₹1,44,200 से ₹2,18,200 (भत्ते अतिरिक्त)
लेफ्टिनेंट जनरल (एचएजी स्केल)
बेसिक सैलरी: ₹1,82,200 से ₹2,24,100 (भत्ते अतिरिक्त)
लेफ्टिनेंट जनरल (एचएजी+ स्केल)
बेसिक सैलरी: ₹2,05,400 से ₹2,24,400 (भत्ते अतिरिक्त)
VCOAS / सेना कमांडर / लेफ्टिनेंट जनरल (NEGS)
निश्चित वेतन: ₹2,25,000 (भत्ते अतिरिक्त)
आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ
निश्चित वेतन: ₹2,50,000 (भत्ते अतिरिक्त)
एनडीए से चयनित उम्मीदवारों की सैलरी
नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) और नेवल अकादमी (NA) से चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान ₹56,100 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलता है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाता है, जहां उनकी सैलरी ₹56,100 से ₹1,77,500 के बीच होती है।
विशेष भत्ते और सुविधाएं:Indian Army On-duty Salary
सैलरी के अलावा, सेना के कर्मियों को अलग-अलग तरह के भत्ते, जैसे कि हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रांसपोर्ट अलाउंस, ड्रेस अलाउंस, और विशेष मिशन भत्ते भी मिलते हैं। इसके साथ ही उन्हें मेडिकल, शिक्षा और रिटायरमेंट के बाद पेंशन जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं।
भारतीय सेना में काम करने का अवसर न केवल सम्मानजनक है, बल्कि यह आकर्षक सैलरी और सुविधाएं भी प्रदान करता है।
- और पढ़ें कैसे बनें AI engineer कौन सा कोर्स होता हैं करना, और कितनी होगी सैलरी?
- Google Jobs: गूगल की टॉप एंट्री लेवल जॉब्स, फ्रेशर्स भी कर सकते हैं अप्लाई, बस होनी चाहिए यह डिग्री
- AI Generate Jobs:AI लेकर आ रहा है खुशखबरी, भारत में 2028 तक 3 करोड़ नई नौकरियों करेगा पैदा इस सेक्टर में बल्ले-बल्
- Maha kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने के लिए कहां कैसे चढ़ें और कहा उतरें? जानिए संगम तक पहुंचने के सबसे आसान रास्ते
- कौन है Karishma Mehta, कभी PM मोदी तो कभी रतन टाटा के साथ आईं नजर, अब गूगल पर क्यों ढूढ़ रहे हैं लोग ? - February 5, 2025
- Bryan Johnson podcast: निखिल कामथ का पॉडकास्ट छोड़कर अचानक क्यों निकला अमेरिकी अरबपति? जानकार देंगे अपने नेताओं को गाली - February 4, 2025
- Foreign trip under 50k: मालदीव, थाईलैंड नहीं ये देश है भारतीयों का पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन, 50 हजार में लें फॉरेन ट्रिप का मजा - February 2, 2025