Bihar Viral Video:’हम रामपूजन कुमार से बहुत प्यार करेनी’, प्रेमिका ने प्रेमी को भगाकर रचाई शादी,देखे वीडियो वायरल

Bihar Viral Video: बेतिया के गौनाहा थाना क्षेत्र के भितिहरवा आश्रम से एक अनोखा मामला सामने आया है। आमतौर पर सुनने को मिलता है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका को भगाकर शादी कर लेता है, लेकिन इस बार उल्टा हुआ।

Bihar Viral Video:'हम रामपूजन कुमार से बहुत प्यार करेनी', प्रेमिका ने प्रेमी को भगाकर रचाई शादी,देखे वीडियो वायरल
Bihar Viral Video

Bihar News: याहां एक लड़की खुद अपने प्रेमी को भगाकर शादी रचाने के बाद वीडियो जारी कर रही है। वीडियो में वह अपील कर रही है कि लड़के के परिवार को किसी तरह की परेशानी न दी जाए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 47 सेकंड के इस वायरल वीडियो में लड़की भोजपुरी भाषा में कहती है, “हम रामपूजन कुमार से बहुत प्यार करेनी। प्यार करत आठ साल हो गईल। जब घरवालों को इस बारे में पता चला, तो हम खुद अपने मन से भाग के अईनी।

हमहीं कहनी इनका (लड़के) से कि भगा के ले चलअ। ई हमके भगा के ना ले अइलन। हम कहनी कि चलअ, तहरे साथे रहेम, तहरे साथे मरेम। घरवाले या दीदी-जीजा से कहेम कि कवनो केस-ओस ना करे के।”

प्रेमी-प्रेमिका एक ही गांव के निवासी

वीडियो में लड़की ने अपना नाम निक्की कुमारी और लड़के का नाम रामपूजन कुमार बताया। दोनों की उम्र क्रमशः 22 और 23 साल बताई जा रही है। ये दोनों एक ही गांव के निवासी हैं और एक ही कॉलेज से बीए पार्ट-3 में पढ़ाई कर रहे हैं।

अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं

इस मामले में अब तक लड़का या लड़की पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। नरकटियागंज के एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि यदि कोई आवेदन मिलता है, तो मामले की जांच की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, दोनों 18 दिसंबर को घर से भागे थे और अब वीडियो जारी कर यह बात सामने आई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे खूब साझा कर रहे हैं।

Ankit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top