Oviya MMS Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐक्ट्रेस की वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है, जिसे 33 वर्षीय साउथ की ऐक्ट्रेस ओविया हेलेन का MMS बताया जा रहा है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और कई लोगों के बीच बहस का मुद्दा बना हुआ है।
इंदौर एंटरटेनमेंट डेस्क से खबर मिली है कि कई बार एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के एमएमएस वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिससे उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
हाल ही में तमिल फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री ओविया हेलेन का एक कथित एमएमएस वायरल हो गया है, जो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो देखने वाले लोग दावा कर रहे हैं कि इसमें दिखने वाली महिला ओविया ही हैं, लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कौन हैं एक्ट्रेस ओविया?Oviya MMS Video
ओविया हेलेन, जो साउथ सिनेमा में एक प्रसिद्ध नाम हैं, का असली नाम हेलेन नेल्सन है। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर ओविया रख लिया था। एक क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखने वाली ओविया ने साल 2009 में तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था और तब से ही इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।
- यह भी पढ़ें कपल ने शेयर किया Couple Honeymoon Video Viral, लोगों ने लिए मजे, बोला- आगे का भी कुछ
- सुसाइड करना चाहती थीं Shama Sikander actress, लगातार काम करने से बिगड़ गई थी मेंटल हेल्थ
इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं ओविया
ओविया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, खासकर इंस्टाग्राम पर, जहां वह अपने बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी लोकप्रियता का एक कारण यह भी है। हालिया वायरल वीडियो ने उन्हें एक बार फिर से चर्चाओं में ला दिया है, हालांकि इस वीडियो की सत्यता पर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
View this post on Instagram
फिल्मी करियर की शुरुआत और फिल्में
ओविया ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म “कंगारू” से की थी और इसके बाद तमिल सिनेमा की ओर रुख किया। वह पिछले 14 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। ओविया ने तमिल, मलयालम, कन्नड़ और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं:Oviya MMS Video
– नल्लाई नामधे (तमिल)
– पुत्थुमुखांगल (मलयालम)
– कराटका (कन्नड़)
– मरिना (मलयालम)
– पुल्लिवाल (तमिल)
Oviya Helen का बॉलीवुड करियर
साल 2015 में ओविया ने “इश्क सिरफिरा” नाम की एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली।Oviya MMS Video
- और भी पढ़ें IPL 2025 के बीच प्रीति जिंटा ने बताया – जवान और खूबसूरत दिखने का असली राज!
- एडल्ट इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आईं Sunny Leone की इन तस्वीरों ने ढाया था कहर, अदाओं पर टिक जाएंगी निगाहें
- Morning Mantra: क्या है ओम जाप ? World Mental Health Day 2024 पर जानें बस 10 मिनट इसे करने के फायदे
- MrBeast ने 2025 में यूट्यूब से ₹464 करोड़ कमाए – जानिए भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है और कैसे आप भी बन सकते हैं Youtubers स्टार
- Sara Tendulkar Net Worth: सचिन तेंदुलकर की 28 साल की बेटी नहीं, अब खुद एक सफल बिजनेसवुमन और मॉडल हैं सारा तेंदुलकर - October 15, 2025
- Pankaj Dheer Net Worth: ‘महाभारत’ के कर्ण ने छोड़ी करोड़ों की संपत्ति, 68 साल की उम्र में हुआ निधन - October 15, 2025
- बनी बिन ब्याही मां बनी Sakshi Tanwar टीवी से करती हैं इतनी कमाई, कि 6 पीढ़ियां बैठकर खाएंगी - October 15, 2025