Jawa 42 FJ 350 Price in India : जावा कंपनी ने मोटरसाइकिल प्रेमियों और उसके सभी ग्राहकों के लिए New Jawa 42 Bike को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नए बाइक को स्पोर्टी डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ साथ दमदार इंजन दिया है, तो आइए जानते हैं इस New Bike की प्राइस और इस बाइक के सभी खास फीचर्स और इंजन के बारे में ?
Jawa Bike Price: जानिए कितनी है कीमत?
Jawa Yezdi Motorcycles ने इंडियन ऑटो मार्केट में बाइक ग्राहकों के लिए New Jawa 42 FJ 350 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. यह नए स्टाइलिंग तथा शानदार इंजन जैसी खूबियों के साथ इसे उतारी गई है वहीं इस बाइक में आपको नया सीट डिजाइन देखने को मिल रहा है। इस मोटरसाइकिल में मशीन फिनिश के अलावा अलॉय व्हील्स तथा ऑफ-सेट फ्यूल टैंक कैप को भी दिया है.
बाइक राइडर्स प्रेमियों की सुविधा के लिए कंपनी ने फोन चार्ज का सुविधा दिया है अब कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस नए मोटरसाइकिल की बुकिंग भी शुरू कर दिया है तथा जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.
Jawa 42 FJ 350 Price
Jawa 42 के लाइनअप में पेश किए गए इस मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 99 हजार रुपये है. जो प्राइस रेंज में यह बाइक TVS Ronin के साथ में Royal Enfield Classic 350 तथा Royal Enfield Hunter 350 जैसी महंगी बाइक्स को कांटे टक्कर दे सकती है.
- ये भी पढ़ें:Hyundai की बिक्री में SUV सेगमेंट का योगदान 66.8 फीसदी, August 2024 में कितना यूनिट्स की बिक्री जानें
Jawa 42 FJ 350: फीचर्स डिटेल्स
इसमें एलईडी हेडलैंप दिया है
सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
असिस्ट-स्लिपर क्लच
डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए हैं.
नई जावा 42 में अपग्रेडेड 334 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड मोटर है.
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट
इस बाइक में इनकमिंग कॉल्स और एसएमएस अलर्ट्स की सुविधा भी है।
Jawa 42 FJ 350: इंजन डिटेल्स
नए इंजन के एनवीएच लेवल और परफॉर्मेंस को इंप्रूव किया है।
थर्मल मैनेजमेंट यूनिट भी बेहतर है.
इंजन 22bhp की पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है और ये
बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन दी गई है.
बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स है
बाइक के रियर में ट्वीन शॉक अब्जोबर्स हैं.
डुअल-चैनल एबीएस के साथ साथ डिस्क ब्रेक्स भी हैं.
- और पढ़ें:Donkey Milk Business Idea: गधी के दूध से करें मोटी कमाई, 5000 रुपये लीटर है कीमत
- Bihar Gay Palan Yojna 2024 से 75% सब्सिडी का लाभ उठाने का मौका, अभी आवेदन करें
- Skoda Slavia और Kushaq के नए एडिशन हुए लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत 14.05 लाख रुपये से शुरू
- टाटा मोटर्स ने Tata Curvv ICE को कर दिया लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ इतनी है शो रूम कीमत