Aadhaar Card Update: क्या आप अभी तक अपना आधार कार्ड को अपडेट नही करवाया है तो जल्द ही फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवा ले, मत चूकिए यह शानदार मौका. आपके पास बस है सिर्फ 20 दिन का समय. वरना बाद में चुकाने होंगे इतने रुपये.
भारत के निवासी बने रहने के लिए आपके पास में तरह तरह के डॉकमेंट्स या सरकार के जारी कार्ड का होना बहुत ही जरूरी होता है. वरना आप कई सारे चीजों से अलग कर दिए जायेंगे। साथ ही इन सभी दस्तावेज जी की जरूरत कही न कहीं समय समय पर अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल करने पड़ती है.
आधार कार्ड की इन जगह पर होती है जरुरत
इन सभी दस्तावेजों में आपको ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट और आधार कार्ड जैसे कई और दस्तावेज शामिल होते हैं.
इन सभी डॉकोमेंट्स में से आधार कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं चाहे कोइ जॉब हो, ट्रेन टिकट, हवाई टिकट, पहचान आईडी जैसे कई और कामों में आजकल आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत मौजूदा समय में तकरीबन 90 फ़ीसदी के आबादी के पास आधार कार्ड बन चूका है.
आधार कार्ड की अवश्यकता आम लोगों या किसी भी अन्य लोगों को स्कूल- कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर, पैन कार्ड बनवाने तक साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक में होती है.
- यह भी देखें:जेंडर चेंज करा लड़की बनी Anjali Ameer को भी नहीं छोड़ा, सूरज वेंजरामूदु ने कही थी ऐसी गंदी बात
Aadhaar Card Update कैसे करें
आधार कार्ड बनवाते समय कई बार गलतियां हो जाती हैं जिसे आप चाहें तो खुद के मोबाईल फोन से या किसी भी साइबर कैफे में जाकर सुधरवा सकते हैं हालाकी यह मौका आपकों बार बार नही मिलता है। आधार कार्ड की गलतियां ठीक करवाने के लिए आपको एक फीस देनी होती है
लेकिन अभी आप चाहे तो अगले 20 दिनों तक फ्री में Aadhaar Card Update कार्ड में फोटो बदल सकते हैं, गलतियां ठीक कर सकतें हैं इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड अपडेट भी करवा सकते हैं. आपकों बता दूं कि यूआईडीएआई 14 सितंबर 2024 तक ही फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का मौका दे रही है.
इस से पहले फ्री Aadhaar Card Update की तारीख तारीख 14 जून 2024 थी, लेकीन अब उसे बढ़ा कर 14 सितंबर 2024 कर दिया गया है. उसके बाद में आपको हर एक अपडेट के लिए कुल ₹50 चुकाने होंगे.
- और भी पढ़ें:Mustard Oil For Breast Massage: सरसों के तेल से करें स्तनों की मालिश, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे
- NEWBORN BABY FOOD DIET CHART |छोटे बच्चे और नवजात शिशु के लिए आहार
- Benefits of Breast massage : ब्रेस्ट मसाज करने से होते हैं ये 5 बड़े शारिरिक और मानसिक फायदे, जानें…
- How to become RAW Agent: रॉ एजेंट बनने का सपना? जानें पूरी प्रक्रिया और योग्यता - January 15, 2025
- BSNL Free Set Top Box:बीएसएनएल ने दिया धमाका: अब बिना सेट-टॉप बॉक्स के फ्री में देखें हजारों टीवी चैनल - January 13, 2025
- Joy Hydro Scooter :आ गया पानी से चलने वाला स्कूटर , जो 1 लीटर पानी पर देता है 150 किमी की रेंज,भारत का पहला जल-चालित - January 13, 2025