Google के CEO सुंदर पिचाई ने क्यों किए 3 केले वाला पोस्ट? वजह आपको भी कर देगी हैरान!

Google CEO Sundar Pichai Banana Post: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार तीन केले 🍌🍌🍌 के इमोजी पोस्ट किए। पहली नजर में यह एक नॉर्मल पोस्ट लगा, लेकिन कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर चर्चा छिड़ गई कि आखिर इन तीन केलों का मतलब क्या है।

Google के CEO सुंदर पिचाई ने क्यों किए 3 केले वाला पोस्ट? वजह आपको भी कर देगी हैरान!
Image Source By X ( Google ला रहा है नया AI टूल Nano Banana?)

Google New AI Tool 2025: लोगों ने कयास लगाना शुरू किया कि यह गूगल के किसी नए AI प्रोडक्ट का टीज़र हो सकता है। मंगलवार को यह पोस्ट वायरल हो गया और अब हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर “तीन केले” किस चीज़ का इशारा हैं।

यूजर्स ने क्या कहा?

कुछ लोगों ने इसे मजाक समझा, तो वहीं कई टेक एक्सपर्ट्स ने अंदाजा लगाया कि यह गूगल का नया AI अपडेट हो सकता है। कई यूजर्स ने सीधे X के AI चैटबॉट Grok से सवाल किया, जिस पर उसे जवाब मिला कि ये तीन केले शायद गूगल के सीक्रेट प्रोजेक्ट “Nano Banana” का संकेत हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

क्या है Google Nano Banana AI?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल जल्द ही Nano Banana नाम से नया AI टूल लॉन्च कर सकता है। यह एक एडवांस्ड टूल होगा जो:

इमेज एडिटिंग

AI जेनरेटिव फोटो क्रिएशन में गेम-चेंजर साबित हो सकता है। दावा है कि इस टूल से बनने वाले विज़ुअल्स बेहद क्रिएटिव और सटीक होंगे, यानी नेक्स्ट लेवल की एक्यूरेसी और क्वालिटी देखने को मिलेगी।

DeepMind का ‘Banana Upgrade’

मंगलवार को ही गूगल की AI यूनिट DeepMind ने भी एक पोस्ट किया। इसमें कंपनी ने खुलासा किया कि Gemini के इमेज जेनरेशन को नया “Banana Upgrade” मिला है। यह मॉडल अब न सिर्फ हाई-लेवल विज़ुअल क्रिएट करेगा, बल्कि यूजर्स को इमेज को एडिट और रिफाइन करने का भी ऑप्शन देगा।

कुल मिलाकर, सुंदर पिचाई के “तीन केले” वाला पोस्ट महज इमोजी नहीं, बल्कि गूगल के अगले बड़े AI सरप्राइज की तरफ इशारा माना जा रहा है।

Katyani Thakur
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top