Ladli Bahan Yojna for Invest SIP: ये योजना लाड़ली बहनों को बना देगी करोड़पति, बस करना होगा ये काम

Ladli Bahan Yojna for Invest SIP: मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए लाडली बहना नाम से एएक योजना चलाई जा रही है, जिसे त्तकालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साल 2023 को शुरू किया था

Ladli Bahan Yojna for Invest SIP: ये योजना लाड़ली बहनों को बना देगी करोड़पति, बस करना होगा ये काम
Ladli Bahan Yojna for Invest SIP in Hindi

इस लाडली बहना स्कीम के तहत पहले आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाते थे,लेकिन हाल ही में राज्य सरकार ने इस योजना में 250 रुपये की वृद्धि और की है, जिसके बाद महिलाओं को हर महीने कुल 1,250 रुपये मिलेंगे।

लाडली बहना योजना का उद्देश्य

इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की रहने वाली महिलाओं के लिए ही है साथ ही इस योजना का लाभ वही महिलाएं ले सकती हैं जो परिवार गरीब हों परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा ना हो। इस के अतिरिक्त, उस महिलाओं के परिवार में कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स पेयर नहीं हो, साथ में उनके पास 5 एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि नहीं होनी जरूरी है।

इसके अलावा अगर उस परिवार का कोइ भी व्यक्ति किसी भी पद पर सरकारी नौकरी में हैं तो उन्हे इस योजना का लाभ नही मिलेगा। इस योजना का लाभ वही महिला या लड़की ले सकते हैं जिनका उम्र 21 साल से अधीक हैं।

लखपति बनने का फॉर्मूला

मध्य प्रदेश राज्य की महिलाएं इस लाडली बहना स्कीम से मिलने वाले 1,250 रुपये की राशी का एक हिस्सा म्यूचुअल फंड में एसआईपी यानि कि Systematic Investment Plan में हर महिने निवेश करके लखपति बन सकती हैं। जैसे उदहारण के लिए अगर महिलाएं हर महीने उस राशि में से अपनें 1,000 रुपये म्यूचुअल फंड  में एसआईपी के रूप में इन्वेस्ट कर देती हैं,

तो 10 साल में इस राशी के 12% रिटर्न के हिसाब से यह राशि कुल 2.32 लाख रुपये तक हो सकती है। वहीं रिटर्न 15% हो, जाता हैं तो यह राशि 2.76 लाख रुपये के आसपास हो सकती है लेकीन 18% रिटर्न के साथ, मिलती है तो यह कुल राशि 3.36 लाख रुपये तक पहुंच सकती है।(Ladli Bahan Yojna for Invest SIP)

करोड़पति बनने का रास्ता:Ladli Bahan Yojna for Invest SIP

अगर महिलाएं चाहे तो वह इस एसआईपी को करीब 40 साल तक जारी रख सकते हैं, तो वे बहुत ही आसनी से करोड़पति भी बन सकती हैं। क्यों कि 40 साल तक 1,000 रुपये की निवेश पर एसआईपी पर 12% रिटर्न के हिसाब से उन्हें 1.18 करोड़ रुपये के आसपास मिल सकते हैं। वहीं रिटर्न प्रतिशत ज्यादा हो जाता है, तो यह राशि और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

Ankit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top