IRCTC का नया Super App ‘RailOne’ अब Google Play और Apple App Store पर उपलब्ध, जानिए इसकी सारी खूबियां!

IRCTC New Super App RailOne : अब रेलवे टिकट बुक करना, लाइव ट्रेन स्टेटस देखना या ट्रेन में खाना मंगवाना – ये सब कुछ एक ही ऐप से हो सकेगा। IRCTC ने आज, 1 जुलाई को अपना नया All-in-One Super App ‘RailOne’ लॉन्च कर दिया है। यह ऐप अब Google Play Store और Apple App Store दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

IRCTC का नया Super App 'RailOne' अब Google Play और Apple App Store पर उपलब्ध, जानिए इसकी सारी खूबियां!

इस RailOne ऐप को IRCTC और CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने मिलकर तैयार किया है। इसका मुख्य मकसद यात्रियों को अलग-अलग रेलवे ऐप्स के झंझट से छुटकारा दिलाना और एक ही प्लेटफॉर्म से सभी सुविधाएं देना है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अब सिर्फ एक ऐप से मिलेगा सबकुछ

RailOne की खासियतें:

RailOne अब उन सभी ऐप्स को रिप्लेस कर रहा है जो पहले अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल होते थे – जैसे:

  • IRCTC Rail Connect (टिकट बुकिंग के लिए)
  • NTES (लाइव ट्रेन स्टेटस)
  • UTS (प्लेटफॉर्म टिकट)
  • Rail Madad (शिकायत दर्ज करने के लिए)
  • Food on Track (ट्रेन में खाना ऑर्डर करने के लिए)

अब ये सभी सुविधाएं सिर्फ RailOne ऐप में ही मिल जाएंगी। इससे मोबाइल की मेमोरी भी बचेगी और बार-बार ऐप बदलने की जरूरत नहीं होगी।

RailOne की खासियतें:

क्लीन और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस: ऐप का डिजाइन मॉडर्न और सहज है, जिससे यूजर को किसी भी सर्विस तक पहुंचने में दिक्कत नहीं होती।

  • टिकट बुकिंग अब और आसान: कुछ ही टैप में जनरल, Tatkal और प्रीमियम टिकट बुक कर सकते हैं।
  • Tatkal ऑटो-फिल फीचर: बार-बार डिटेल भरने की जरूरत नहीं।
  • रियल-टाइम ट्रेन ट्रैकिंग: ट्रेन कहां पहुंची, कितनी लेट है – सब कुछ लाइव।
  • ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा
  • खाने का ऑर्डर सीधे सीट तक
  • प्लेटफॉर्म टिकट और पास बुकिंग
  • PNR स्टेटस और सीट की उपलब्धता चेक करना आसान

ग्रेवांस रेड्रेसल सिस्टम: सफर के दौरान कोई शिकायत हो तो तुरंत रिपोर्ट करें।

फ्रीलांस बिजनेस लॉजिस्टिक्स और माल बुकिंग (B2B Freight Services) भी इसी में शामिल हैं।

यात्रियों के लिए डिजिटल ट्रैवल असिस्टेंट बनेगा ये ऐप

IRCTC का कहना है कि RailOne ऐप यात्रियों को रियल-टाइम अलर्ट, मल्टीपल पेमेंट ऑप्शन और पर्सनलाइज्ड सजेशन जैसी सुविधाएं देकर रेलवे सफर को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुविधाजनक बनाएगा।

अब तक का IRCTC ऐप सिर्फ टिकट बुकिंग तक सीमित था, लेकिन RailOne में होटल बुकिंग, लॉजिस्टिक्स ट्रैकिंग और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी ऑल-इन-वन सुविधाएं मौजूद हैं – यानी रेलवे से जुड़ी हर सर्विस अब आपकी उंगलियों पर।

Image Source By X Social Media 

Vinod
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top