होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

YouTube ने लॉन्च किया अपना पहला Recap फीचर: जानें क्या है खास

YouTube Recap Feature Kya hai: यूट्यूब ने पहली बार अपना Recap फीचर लॉन्च कर दिया है। यह फीचर कुछ हद तक Spotify Wrapped जैसा है, जहां आपको पूरे साल की अपनी एक्टिविटी की एक झलक देखने को मिलेगी। यानी पूरे साल आपने यूट्यूब पर क्या देखा, सुना या सर्च किया—अब इसकी एक पर्सनलाइज्ड रिपोर्ट आपको Recap के जरिए मिलेगी।

YouTube ने लॉन्च किया अपना पहला Recap फीचर: जानें क्या है खास
Image Source By youtube

YouTube New Update: अब तक यह फीचर सिर्फ YouTube Music पर मिलता था, लेकिन अब इसे पहली बार यूट्यूब ऐप में भी शामिल किया गया है। हर यूजर को उनकी वॉच हिस्ट्री के आधार पर एक अलग और पर्सनलाइज्ड एंड-ऑफ-ईयर समरी दिखाई जाएगी।

YouTube Recap आपको क्या दिखाएगा?

साधारण शब्दों में कहें तो, YouTube Recap आपको बताएगा कि आपने पूरे साल कौन-कौन से वीडियो देखे, किन चैनलों को सबसे ज्यादा एक्सेस किया और आपकी देखने की पसंद कैसी है। कंपनी का कहना है कि YouTube Recap यूजर के इंटरेस्ट, डीप ड्राइव और स्पेशल मोमेंट्स को उनकी हिस्ट्री के आधार पर यूनिक तरीके से दिखाएगा।”

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

भारत में भी शुरू हो गया रोलआउट

भारत में भी यूट्यूब ने इस फीचर को रोलआउट कर दिया है। यह यूट्यूब ऐप, वेब वर्जन और यहां तक कि टीवी ऐप पर भी उपलब्ध होगा। अगर आपको अभी यह फीचर दिखाई नहीं दे रहा है, तो कुछ दिनों में मिल जाएगा।

YouTube Recap कैसे एक्सेस करें?

YouTube का यह फीचर एक्सेस करना काफी आसान है। बस ये स्टेप फॉलो करें:

यूट्यूब ऐप या वेबसाइट ओपन करें
(मोबाइल, टीवी या डेस्कटॉप—कहीं भी)

अपने अकाउंट में लॉगइन करें
(अधिकतर डिवाइसेज़ में यह पहले से लॉगइन होता है)

होम पेज पर दिए गए “You” टैब पर क्लिक करें

यहां आपको History के ऊपर Recap का ऑप्शन दिखाई देगा।

इस पर क्लिक करते ही कई स्लाइड्स वाली एक वेब-स्टोरी प्ले होगी, जिसमें आपको बताया जाएगा—

आपने साल में कौन-सा कंटेंट सबसे ज्यादा देखा

कौन-से चैनल आपके फेवरेट रहे

आपने कितने चैनल्स को एक्सेस किया

किस टॉपिक के वीडियो आप बार-बार देखते हैं

यहां तक कि YouTube आपके देखने के पैटर्न के आधार पर यह भी बताएगा कि आप किस टाइप के व्यूअर हैं!

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment