MAHIRA SHARMA, जिनका नाम हाल ही में क्रिकेटर मोहम्मद सिराज से जुड़ा था, एक जानी-मानी इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं। 25 नवंबर 1997 को जम्मू-कश्मीर में जन्मी माहिरा ने हिंदी और पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। वह 50 से अधिक म्यूजिक एल्बम्स में भी काम कर चुकी हैं।
2024 में माहिरा शर्मा ने राडुआ रिटर्न्स फिल्म में रत्ना की भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।अगर हम लेटेस्ट प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पिछले ही साल बड़ी पर्दे पर काम किया थीं।
MAHIRA SHARMA की शुरुआती जीवन और शिक्षा
माहिरा शर्मा का जन्म 25 नवंबर 1997 को जम्मू-कश्मीर में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जम्मू में पूरी की और बाद में मुंबई आकर मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।
मॉडलिंग से एक्टिंग तक का सफर
MAHIRA SHARMA ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा और कई टीवी शोज में काम किया।
- ये भी पढ़ें:Sunny Leone के साथ One Night Stand के सीन्स पर एक्टर तनुज विरवानी का बयान, बोले- सनी ट्यूनिंग एक नंबर
टीवी इंडस्ट्री में करियर
उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक छोटा सा रोल निभाया।
2017 में उन्हें यारों का टशन शो में बड़ा ब्रेक मिला।
इसके बाद उन्होंने नागिन (2018), बेपनाह प्यार (2019), और कुंडली भाग्य (2019) जैसे फेमस शोज में अहम भूमिकाएं निभाईं।
View this post on Instagram
बिग बॉस से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी
2019 में माहिरा शर्मा को बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने का मौका मिला। इस शो में उन्होंने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई और फाइनलिस्ट के रूप में शो का समापन किया।
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू
2023 में माहिरा शर्मा ने पंजाबी फिल्म लेह्मबर्गिनी में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। इसमें उन्होंने गिन्नी का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
इसके बाद उन्होंने वेब शो बजाओ में काम किया, जिसने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक उभरती हुई एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया।
MAHIRA SHARMA अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। टीवी इंडस्ट्री से लेकर पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों तक उनका सफर काफी शानदार रहा है, और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
- और पढ़ें Tere Ishq Mein Teaser Out: धनुष की ‘तेरे इश्क में’ हुई कृति सेनन की एंट्री, सिगरेट से खुद को आग लगाते हुए दिखीं एक्ट्रेस
- जरूरी सूचना! ये काम नहीं करवाया तो आसअगले महीने से Ration Card से नाम कट जाएगा, जल्द राशन वितरण प्रणाली केन्द्र पर करवाए
- Okay To Lie In Relationship: रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी हैं छोटे-छोटे सफेद झूठ पार्टनर के साथ स्ट्रांग होती है बॉन्डिंग
- लॉन्च प्राइस से ₹36000 तक कम में लें Pixel का ये टॉप बेस्ट फोन, इन 5 मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट, देखें लिस्ट
- Param Sundari First Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की रोमांटिक जोड़ी, जानें कैसी है फिल्म - August 29, 2025
- कौन है Lakshmi Menon, जिनके पर लगे हैं आईटी कर्मचारी के किडनैपिंग का केश, पुलिस बोली- फरार हो गई एक्ट्रेस - August 28, 2025
- टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से की सगाई: जानें कौन हैं NFL स्टार और किसकी है ज्यादा नेटवर्थ? - August 27, 2025