Tanuj Virvani on Working With Sunny Leone: बॉलीवुड अभिनेता तनुज विरवानी हाल ही में पिता बने हैं और अपनी पत्नी व नवजात बच्चे के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच, अभिनेता ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के बारे में खुलकर चर्चा की।
तनुज ने हाल ही में सनी लियोनी के साथ ‘स्प्लिट्सविला 15’ को होस्ट किया था, और उन्होंने इस अनुभव के बारे में बात की।
रणविजय को रिप्लेस करने पर तनुज का विचार
2016 में सनी लियोनी के साथ फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ में काम कर चुके तनुज ने सबसे पहले ‘स्प्लिट्सविला 15’ को होस्ट करने के अपने अनुभव को साझा किया। जब उनसे रणविजय सिंह को रिप्लेस करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा नहीं है कि उन्होंने सिर्फ रणविजय को ही रिप्लेस किया है, बल्कि अर्जुन बिजलानी को भी किया था।
उन्होंने कहा, “जब शो के मेकर्स मेरे पास आए, तो पहले मैं खुद भी इस बात को लेकर निश्चित नहीं था कि मैं इस शो को होस्ट करूंगा या नहीं, क्योंकि मैंने पहले कभी कोई रियलिटी शो नहीं होस्ट किया था। लेकिन जब उन्होंने मुझे कारण समझाया, तो मैंने इस अवसर को स्वीकार कर लिया।”
- संबंधित खबरें:एडल्ट इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आईं Sunny Leone की इन तस्वीरों ने ढाया था कहर, अदाओं पर टिक जाएंगी निगाहें
- Kulhad Pizza couple: MMS viral video के बाद कुल्हड़ पिज्जा फेम गुरप्रीत कौर ने हरियाणवी गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
Sunny Leone के साथ काम करने का अनुभव
सनी लियोनी के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए तनुज ने कहा, “सनी के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है। हमारी आपस में अच्छी समझ है, और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। यही वजह थी कि शो हिट हुआ, क्योंकि हमने पहले भी साथ में काम किया था और लोगों ने हमारी केमिस्ट्री को पसंद किया था।”
View this post on Instagram
‘One Night Stand‘ के सीन्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “फिल्म के सीन्स मुझे याद नहीं आते, लेकिन Sunny Leone के साथ बॉन्ड बहुत अच्छा था, जिससे शो के दौरान काफी मजा आया।”
तनुज का एक्टिंग करियर और विरासत
तनुज विरवानी एक अभिनेता और मॉडल हैं, जिन्होंने अपनी मां रति अग्निहोत्री से एक्टिंग का गुण विरासत में पाया है। रति अग्निहोत्री हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। तनुज ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘लव यू सोनिया’ से की थी, लेकिन उन्हें वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग के लिए अधिक सराहा गया है।
- और पढ़ें:Actress Pragya Nagra MMS videos leaked: मलयालम फिल्म एक्ट्रेस प्रज्ञा नागरा के कथित प्राइवेट वीडियो लीक हुआ
- Riya Sen MMS Leak: त्रिपुरा की राजकुमारी रह चुकी एक्ट्रेस रिया सेन का एमएमएस लीक, बदली जिंदगी
- Generation Beta Baby: मिजोरम में हुआ भारत के पहले जेन बीटा बच्चे का जन्म, जानें कैसा हो सकता व्यक्तित्व और करियर
- KBC क्यों छोड़ रहे हैं अमिताभ बच्चन ? शाहरुख खान या धोनी, कौन होगा शो का अगला होस्ट - March 13, 2025
- Shreya Ghoshal Net Worth And Fees: श्रेया घोषाल की कमाई, फीस और फैमिली के बारे में जानें - March 12, 2025
- Rasha Thadani Fitness Routine: राशा थडानी का फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट: जानिए कैसे मेंटेन रखती हैं खुद को बॉलीवुड की ये यंग स्टार - March 11, 2025