Who Is Imsha Rehman: बीते दिनों पाकिस्तानी की एक टिकटॉकर युवा लड़की मिनाहिल मलिक के निजी वीडियो लीक हुआ था जो कई दिनों तक सुर्खियों में रही थीं। अब एक और पाकिस्तानी मुस्लिम टिकटॉक स्टार, इम्शा रहमान, इसी तरह के विवाद में फंस गई हैं।
निजी वीडियो लीक होने के बाद इम्शा को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, खासकर मुल्लों की तरह तरह की बातें सुनने पड़ रहे है और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर दिए हैं।
कौन हैं Imsha Rehman?
Imsha Rehman Viral Video: 23 वर्षीय इम्शा रहमान उत्तर पाकिस्तान में रहती हैं और ब्यूटी टिप्स, लाइफस्टाइल, और फैशन से जुड़े कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। वह पाकिस्तान की टॉप कंटेंट क्रिएटर्स में शामिल हैं और टिकटॉक के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
Viral Video में क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कथित वीडियो में इम्शा अपने एक दोस्त के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही हैं। हालांकि, यह वीडियो असली है या किसी डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
View this post on Instagram
डेटा चोरी का मामला
बताया जा रहा है कि इम्शा रहमान डेटा चोरी का शिकार हुई हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कैसे लीक हुआ। इस घटना के बाद इम्शा का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे वॉट्सऐप, एक्स (पूर्व में ट्विटर), और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
वीडियो वायरल होने के बाद इम्शा को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इसके चलते उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिएक्टिवेट कर दिए हैं।
Minahil Malik का बयान
इससे पहले, टिकटॉकर मुस्लिम लड़की Minahil Malik ने अपने निजी वीडियो के लीक होने के बाद अपने इंस्टाग्राम 🆔 पर एक भावुक पोस्ट रोते हुए शेयर की थी। जिसमें लिखा था, “यह मुझ जैसी लड़की के लिए आसान नहीं है, अब मैं पूरी तरह थक चुकी हूं। आप सभी को बहुत मिस करूंगी। अपना ख्याल रखें।”
यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि साइबर सिक्योरिटी और डेटा प्राइवेसी के लिए पर्याप्त कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं।
- और पढ़ें Breast Health Care Tips: ब्रेस्ट कैंसर से बचने और स्तनों को स्वस्थ रखने के लिए, हर महिला को पता होने चाहिए; ये 7 तरीके
- Jija Sali Love:जीजा से साली को हुआ प्यार: बीमार बहन की देखभाल करते-करते दे बैठी दिल, अब किया कांड शर्म से घरवाले हुए पानी-पानी
- IPL 2025 से एक मैच में कुल कितनी कमाई करता है Jio Hotstar, आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे दिमाग?
- IPL 2025 Final Breaking Update: बारिश हुई तो कैसे तय होगा विजेता? जानिए पूरा नियम और मौसम का हाल
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025