Sun of Sardar 2 Actress Roshni Walia Kaun hai:टीवी की दुनिया से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रोशनी वालिया अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। वह जल्द ही अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में दिखाई देंगी।
Actress Roshni Walia Biography : लेकिन इस वक्त वह अपनी बेबाक बातों और अपनी मां के साथ गहरे रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
मां से मिलती है खुलकर जीने की सीख
हाल ही में Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में रोशनी वालिया ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी मां को दिया। उन्होंने कहा,
“आज मैं जहां हूं, वहां तक पहुंचना मुमकिन नहीं होता अगर मेरी मां ने अपना शहर छोड़कर मेरे सपनों के लिए मुंबई आने का फैसला न किया होता।”
Roshni Walia ने बताया कि उन्होंने अपना बचपन टीवी और फिल्म सेट्स पर बिताया है, जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला और वह उम्र से पहले ही मैच्योर हो गईं। उन्होंने कहा,
“इतनी कम उम्र में बड़ों के साथ काम करने से मुझे जिंदगी और इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स को जल्दी समझने में मदद मिली।”
मां के मॉडर्न रूल्स
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी मां के बनाए कोई सख्त नियम हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,
“मैं सही तरीके से बड़ी हो रही हूं और इसका पूरा क्रेडिट मेरी मां को ही जाता है। वह मुझे आजादी भी देती हैं और साथ ही गाइड भी करती हैं। उनके बनाए नियम कभी बोझ नहीं लगते, बल्कि मुझे वह ट्रेंडी लगते हैं।
प्रोटेक्शन को लेकर मां की सलाह
View this post on Instagram
इस इंटरव्यू का सबसे ज्यादा वायरल हिस्सा वह रहा जिसमें Roshni Walia ने बताया कि उनकी मां उन्हें हमेशा “प्रोटेक्शन” की सलाह देती हैं। उन्होंने कहा,
“मेरी मम्मी हमेशा मुझे याद दिलाती हैं कि अगर कुछ करना है, तो प्रोटेक्शन जरूर इस्तेमाल करना। वो मुझसे पहले मेरी बहन को भी यही कहती थीं।”
पार्टी करने के लिए करती हैं मोटिवेट
रोशनी ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया जब उनकी मां ने उन्हें घर में बैठने के बजाय बाहर जाकर पार्टी करने की सलाह दी। उन्होंने बताया,
“मेरी मां कहती हैं – आज तू बाहर नहीं गई? पार्टी कर, एन्जॉय कर, आज ड्रिंक भी नहीं की?”
पैरेंटिंग को लेकर बदली सोच
रोशनी की मां की ये बेबाक और मॉडर्न सोच अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। कई लोग इसे पढ़कर हैरान हैं तो कई लोग प्रेरित भी। खासकर भारतीय मिडिल क्लास परिवारों में ऐसी सोच अब भी कम देखने को मिलती है, लेकिन रोशनी की मां ने इस सोच को बदलने की मिसाल पेश की है।
इस बातचीत के बाद कई पैरेंट्स को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा है कि समय के साथ पेरेंटिंग में बदलाव जरूरी है और जरूरी है बच्चों को स्पेस देना।
सिनेमाघरों में जल्द दिखेंगी Roshni Walia
बताते चलें कि रोशनी वालिया की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आएंगी।
- और पढ़ें उभरे..आकर्षक , होंठों के लिए लिप फिलर्स करा रही लड़कियां! जानें प्रक्रिया, फायदे, Lip Fillers क्या है और भारत में कितना है इसकी खर्चा
- Urfi Javed Viral Video: कार्टून’ जैसी आखिर क्यों हो गई Urfi Javed की शक्ल, होठ मोटी ,सूजा चेहरा, बदला लुक देख फैंस रह गए हैरान!
- देवों के देव महादेव; फेम Puja banerjee और उनके पति कुणाल वर्मा के साथ बड़ा फ्रॉड, जीवनभर की कमाई चली गई,जताया शक
- Sonam Bajwa NetWorth: पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में जलवा बिखरने वाली स्टार सोनम बाजवा की कमाई कितनी है? जानि
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025