होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

23 साल की एक्ट्रेस रोशनी वालिया की मॉडर्न परवरिश ने सबको किया हैरान – मां देती हैं पार्टी, ड्रिंक और एंजॉय , प्रोटेक्शन की सलाह!

Sun of Sardar 2 Actress Roshni Walia Kaun hai:टीवी की दुनिया से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रोशनी वालिया अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। वह जल्द ही अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में दिखाई देंगी।

Sun of Sardar 2 Actress Roshni Walia Kaun hai:टीवी

Actress Roshni Walia Biography : लेकिन इस वक्त वह अपनी बेबाक बातों और अपनी मां के साथ गहरे रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

मां से मिलती है खुलकर जीने की सीख

Sun of Sardar 2 Actress Roshni Walia Kaun hai:टीवी

हाल ही में Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में रोशनी वालिया ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी मां को दिया। उन्होंने कहा,

“आज मैं जहां हूं, वहां तक पहुंचना मुमकिन नहीं होता अगर मेरी मां ने अपना शहर छोड़कर मेरे सपनों के लिए मुंबई आने का फैसला न किया होता।”

Roshni Walia ने बताया कि उन्होंने अपना बचपन टीवी और फिल्म सेट्स पर बिताया है, जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला और वह उम्र से पहले ही मैच्योर हो गईं। उन्होंने कहा,

“इतनी कम उम्र में बड़ों के साथ काम करने से मुझे जिंदगी और इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स को जल्दी समझने में मदद मिली।”

मां के मॉडर्न रूल्स

Sun of Sardar 2 Actress Roshni Walia Kaun hai:टीवी

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी मां के बनाए कोई सख्त नियम हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,

“मैं सही तरीके से बड़ी हो रही हूं और इसका पूरा क्रेडिट मेरी मां को ही जाता है। वह मुझे आजादी भी देती हैं और साथ ही गाइड भी करती हैं। उनके बनाए नियम कभी बोझ नहीं लगते, बल्कि मुझे वह ट्रेंडी लगते हैं।

प्रोटेक्शन को लेकर मां की सलाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

इस इंटरव्यू का सबसे ज्यादा वायरल हिस्सा वह रहा जिसमें Roshni Walia ने बताया कि उनकी मां उन्हें हमेशा “प्रोटेक्शन” की सलाह देती हैं। उन्होंने कहा,

“मेरी मम्मी हमेशा मुझे याद दिलाती हैं कि अगर कुछ करना है, तो प्रोटेक्शन जरूर इस्तेमाल करना। वो मुझसे पहले मेरी बहन को भी यही कहती थीं।”

पार्टी करने के लिए करती हैं मोटिवेट

Sun of Sardar 2 Actress Roshni Walia Kaun hai:टीवी

रोशनी ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया जब उनकी मां ने उन्हें घर में बैठने के बजाय बाहर जाकर पार्टी करने की सलाह दी। उन्होंने बताया,

“मेरी मां कहती हैं – आज तू बाहर नहीं गई? पार्टी कर, एन्जॉय कर, आज ड्रिंक भी नहीं की?”

पैरेंटिंग को लेकर बदली सोच

Sun of Sardar 2 Actress Roshni Walia Kaun hai:टीवी

रोशनी की मां की ये बेबाक और मॉडर्न सोच अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। कई लोग इसे पढ़कर हैरान हैं तो कई लोग प्रेरित भी। खासकर भारतीय मिडिल क्लास परिवारों में ऐसी सोच अब भी कम देखने को मिलती है, लेकिन रोशनी की मां ने इस सोच को बदलने की मिसाल पेश की है।

इस बातचीत के बाद कई पैरेंट्स को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा है कि समय के साथ पेरेंटिंग में बदलाव जरूरी है और जरूरी है बच्चों को स्पेस देना।

सिनेमाघरों में जल्द दिखेंगी Roshni Walia

बताते चलें कि रोशनी वालिया की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आएंगी।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment