WhatsApp Chat Theme फीचर: ऐसे दें अपनी चैट को नया लुक, जानें सेट और रीसेट करने का तरीका

WhatsApp Chat Theme : WhatsApp हमेशा अपने यूजर्स के लिए कुछ नया लेकर आता है। इसी कड़ी में कंपनी ने हाल ही में एक खास फीचर लॉन्च किया है – Chat Theme, जिसकी मदद से अब आप अपनी चैट्स को एकदम नया और पर्सनल टच दे सकते हैं। इस फीचर से न सिर्फ चैट का लुक बदलेगा, बल्कि आपको चैटिंग का एक्सपीरियंस भी पहले से ज्यादा मजेदार लगेगा।

WhatsApp Chat Theme फीचर: ऐसे दें अपनी चैट को नया लुक, जानें सेट और रीसेट करने का तरीका
Image Source By WhatsApp

इससे पहले WhatsApp ने Voice Chat फीचर को भी पेश किया था, जिससे ग्रुप चैटिंग और भी आसान और इंटरेक्टिव हो गई थी। अब Chat Theme फीचर के जरिए आप कलर और वॉलपेपर के कई ऑप्शन में से पसंदीदा थीम चुन सकते हैं।

अगर आपने अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है, तो यहां जानिए कि इसे कैसे एक्टिवेट करें और अगर गलती से कोई गलत थीम लग गई हो, तो उसे रीसेट कैसे करें।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

WhatsApp चैट थीम कैसे बदलें? (iPhone यूजर्स के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड)

सबसे पहले अपने iPhone में WhatsApp ओपन करें।

नीचे दिए गए ‘Settings’ ऑप्शन पर टैप करें।

अब ‘Chats’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां आपको सबसे ऊपर ‘Chat Theme’ का विकल्प मिलेगा।

इस पर टैप करते ही आपको कई रंगों और थीम्स की लिस्ट दिखेगी।

अपनी पसंद की किसी भी थीम को चुनें और ‘Set Theme’ पर क्लिक करें।

चाहें तो आप सिर्फ वॉलपेपर बदलने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

इसके अलावा, आप सिर्फ चैट बबल के कलर को भी कस्टमाइज कर सकते हैं।

अगर थीम पसंद नहीं आई तो क्या करें?

घबराने की जरूरत नहीं है! अगर आपने कोई गलत थीम सेट कर दी है और पुराना लुक वापस चाहिए, तो आप बड़ी आसानी से इसे रीसेट कर सकते हैं।

फिर से Chat Theme वाले सेक्शन में जाएं।

ऊपर दाईं तरफ 3 डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें।

अब ‘Reset Theme’ या ‘Restore Default’ पर टैप करें।

आपका WhatsApp वापस अपने डिफॉल्ट थीम और लुक में आ जाएगा।

क्यों खास है WhatsApp Chat Theme फीचर?

अब हर चैट लगेगी नई और फ्रेश।

यूजर को मिलेगा एक पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस।

कई कलर और वॉलपेपर ऑप्शन, अपनी पसंद से चुनें।

एक क्लिक में थीम सेट या रीसेट करें।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top