USFDA Warning: एल्युमिनियम के बर्तनों में खाना पकाना खतरनाक, घुली रहती है जहर! किडनी-हार्ट की मरीज के लिए बड़ा खतरा

USFDA Warning Cookware: खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाले बर्तन सिर्फ सुविधा या सजावट की चीज़ नहीं हैं, बल्कि ये सीधे हमारी सेहत और खाने की गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं। रिसर्च में पाया गया है कि कुछ बर्तनों से शरीर को जरूरी मिनरल्स मिल सकते हैं, लेकिन कई बार इनमें से हानिकारक धातुएं और केमिकल भी निकलते हैं, जो गंभीर बीमारियों का कारण बन जाते हैं।

USFDA Warning: एल्युमिनियम के बर्तनों में खाना पकाना खतरनाक, घुली रहती है जहर! किडनी-हार्ट की मरीज के लिए बड़ा खतरा

हाल ही में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) ने चेतावनी जारी की है कि भारत की सारस्वती स्ट्रिप्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाए गए कुछ कुकवेयर में खतरनाक मात्रा में सीसा (Lead) पाया गया है। ये बर्तन बाजार में ‘प्योर एल्युमिनियम यूटेंसिल्स’ और ‘टाइगर व्हाइट’ नाम से बेचे जा रहे हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

USFDA के अनुसार, इन बर्तनों में इस्तेमाल एल्युमिनियम और पीतल जैसे धातुओं से खाना पकाते समय सीसा घुलकर खाने में चला जाता है। यह धीरे-धीरे शरीर में जमा होकर जहर (टॉक्सिन) की तरह असर करता है।

सीसा (Lead) से शरीर को होने वाले नुकसान

सीसा एक हैवी मेटल है, जो शरीर में जमा होकर लंबे समय तक नुकसान पहुंचाता है।

  • बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक
  • दिमाग और नर्वस सिस्टम पर असर
  • याददाश्त कमजोर होना और सीखने की क्षमता पर असर
  • एनीमिया और खून की कमी
  • थकान और लगातार कमजोरी
  • किडनी फेल्योर का खतरा
  • हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियां

शरीर में कैसे जाता है सीसा?

जब हम इन बर्तनों में खाना पकाते हैं तो सीसा खाने में मिल जाता है। खासतौर पर एसिडिक फूड्स (जैसे टमाटर, नींबू, दही, इमली) में इसका रिसाव ज्यादा होता है। धीरे-धीरे ये शरीर में जमा होकर गंभीर बीमारियां पैदा करता है।

सुरक्षित मात्रा कितनी है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और USFDA दोनों का कहना है कि सीसा का कोई सुरक्षित स्तर नहीं है

बच्चों में इसकी थोड़ी-सी मात्रा भी दिमाग और व्यवहार पर बुरा असर डालती है।

वयस्कों में अगर खून में 5 माइक्रोग्राम/डेसीलीटर से ज्यादा सीसा हो जाए, तो यह बेहद खतरनाक माना जाता है।

इसका मतलब साफ है – सीसा का सुरक्षित स्तर जीरो है।

USFDA की सख्त चेतावनी

USFDA ने दुकानदारों को ऐसे बर्तनों की बिक्री रोकने और लोगों को तुरंत इनका इस्तेमाल बंद करने की हिदायत दी है। सही बर्तनों का चुनाव करके ही हम किडनी, हार्ट और ब्रेन से जुड़ी गंभीर बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं।

Aditya
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top