होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

URBAN Vibe Clip 2 लॉन्च: 50 घंटे बैटरी और Bluetooth 5.3 वाले क्लिप-ऑन ईयरबड्स सिर्फ ₹1,999 में!

URBAN Vibe Clip 2 Price in India: ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट वाले ईयरबड्स की तलाश कर रहे हैं? URBAN ने अपने नए Vibe Clip 2 TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इन ईयरबड्स में बड़े 16.2mm डायनेमिक ड्राइवर लगाए गए हैं, जो बेहतर और क्लियर ऑडियो आउटपुट देते हैं।

URBAN Vibe Clip 2 लॉन्च: 50 घंटे बैटरी और Bluetooth 5.3 वाले क्लिप-ऑन ईयरबड्स सिर्फ ₹1,999 में!
Image Source By X

Best Earbuds Under 2000:कंपनी ने इनमें AI आधारित Environmental Noise Cancellation (AI-ENC) फीचर भी जोड़ा है, जिससे कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ काफी हद तक कम हो जाता है।

URBAN Earbuds Review: साथ ही ये ईयरबड्स डुअल डिवाइस पेयरिंग सपोर्ट करते हैं, यानी एक साथ दो डिवाइसेज पर कनेक्ट रह सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3 मिलता है। ब्रांड का दावा है कि यह ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 18 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं। आइए कीमत और फीचर्स पर नज़र डालते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

URBAN Vibe Clip 2 Price in India

URBAN Vibe Clip 2 की भारतीय बाजार में कीमत ₹1,999 रखी गई है। इन्हें कंपनी की वेबसाइट और Amazon दोनों से खरीदा जा सकता है। ये ईयरबड्स तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं:

Starlight Beige

Lilac Purple

Storm Black

URBAN Vibe Clip 2 Specifications

साउंड और ऑडियो

16.2mm डायनेमिक ड्राइवर

AI Environmental Noise Cancellation (AI-ENC)

कॉलिंग में बेहतर वॉयस क्लैरिटी

कनेक्टिविटी

ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट

डुअल डिवाइस पेयरिंग

लो-लेटेंसी मोड

डिजाइन

ओपन-इयर क्लिप-ऑन डिजाइन

हल्का व आरामदायक पहनने का अनुभव

बैटरी लाइफ

सिंगल चार्ज में 18 घंटे प्लेबैक

चार्जिंग केस के साथ कुल 50 घंटे

फास्ट चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट

अन्य फीचर्स

Siri और Google Assistant सपोर्ट

वॉइस कमांड कंट्रोल

टच कंट्रोल से कॉल, वॉल्यूम और म्यूजिक कंट्रोल

IPX5 वॉटर रेसिस्टेंस

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment