Live Show के दौरान 69 साल के गायक Udit Narayan ने फैन को कर दिया Lips Kiss, Video वायरल, मचा बवाल

Udit Narayan Lips Kiss for Female Fans Viral Video :उदित नारायण के लाइव कॉन्सर्ट में एक 21 साल की फीमेल फैन को लिप्स किस करने पर सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल हो गया है लोग अपने रिएक्ट साझा कर रहे हैं।

Live Show के दौरान 69 साल के गायक Udit Narayan ने फैन को कर दिया Lips Kiss, Video वायरल, मचा बवाल

69 वर्षीय प्रसिद्ध गायक उदित नारायण एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान महिला फैन को किस करने की वजह से विवादों में घिर गए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

क्या है पूरा मामला?

Udit Narayan हाल ही में एक म्यूजिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे, जहां वे “टिप टिप बरसा पानी” गाना गा रहे थे। इस दौरान, कई फीमेल फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए मंच के करीब आईं। उदित ने कुछ महिलाओं के गालों पर किस किया,

लेकिन जब चौथी महिला फैन उनके करीब आई, तो उन्होंने उसके होंठों पर ही किस कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला इस घटना से शॉक्ड थी लेकिन बाद में हंसते हुए दिखाई दी।

उदित नारायण की सफाई

वायरल वीडियो के बाद गायक को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। Udit Narayan ने कहा,

“लाइव परफॉर्मेंस के दौरान फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं। हम लोग सिविलाइज्ड हैं, लेकिन फैंस हमें प्यार दिखाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कोई हाथ मिलाता है, कोई किस कर देता है। कई बार ऐसे पलों में कुछ बिना सोचे-समझे हो जाता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि इवेंट में बॉडीगार्ड्स मौजूद थे, लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए वे इतने क्रेजी हो जाते हैं

Udit Narayan “यह सब इवेंट का हिस्सा”

उदित नारायण ने आगे कहा,

“हमारी फैमिली की इमेज साफ-सुथरी है। हम लोग कंट्रोवर्सी से दूर रहते हैं। जब मैं गा रहा होता हूं, तो फैंस दीवाने हो जाते हैं और स्टेज के करीब आकर एक्साइटमेंट दिखाते हैं। यह सब इवेंट का ही हिस्सा होता है, इसलिए हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udit Narayan Jha (@uditnarayanmusic)

हालांकि, सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। कई लोग Udit Narayan का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ उनके व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं।

Arpna Dhar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top