होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

अब WhatsApp ग्रुप और चैट भी ट्रांसफर होंगे Arattai ऐप में — जानें पूरा तरीका!

Whatsapp Group And Chats In Zoho Arattai: भारत में बने स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। Zoho कंपनी द्वारा विकसित यह ऐप अब व्हाट्सऐप का मजबूत विकल्प बनता जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है।

अब WhatsApp ग्रुप और चैट भी ट्रांसफर होंगे Arattai ऐप में — जानें पूरा तरीका!
स्वदेशी ऐप Arattai बना लोगों की नई पसंद

How To Transfer Whatsapp Chats Arattai : जिसके जरिए अब यूजर्स अपने WhatsApp ग्रुप और उसकी चैट्स को सीधे Arattai में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Arattai ऐप पहले से ही व्हाट्सऐप जैसी कई फीचर्स के साथ आता है — जैसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, मीडिया शेयरिंग, ग्रुप चैट और जल्द आने वाला UPI पेमेंट फीचर।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अब WhatsApp ग्रुप को भी Arattai में ट्रांसफर करें

अब तक यूजर्स केवल अपनी पर्सनल चैट्स को Arattai में ट्रांसफर कर पाते थे, लेकिन अब ऐप में ग्रुप ट्रांसफर की सुविधा भी शुरू हो गई है। इसका मतलब है कि आप अपने ऑफिस, फ्रेंड्स या फैमिली ग्रुप्स को उनकी पूरी चैट हिस्ट्री के साथ Arattai में ले जा सकते हैं।

Zoho टीम ने शेयर किया वीडियो ट्यूटोरियल

Zoho के Chief Evangelist Raju Vegesna ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें WhatsApp ग्रुप को Arattai ऐप में ट्रांसफर करने की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है। इस वीडियो के बाद यूजर्स में इस फीचर को लेकर काफी उत्साह है।

WhatsApp से Arattai में ग्रुप ट्रांसफर करने का आसान तरीका

आपको किसी सेटिंग में बदलाव करने की जरूरत नहीं है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1:

सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को ओपन करें और वह ग्रुप चुनें, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।

स्टेप 2:

ग्रुप के अंदर ऊपरी दाएं कोने में दिए गए थ्री डॉट आइकन (⋮) पर टैप करें।

स्टेप 3:

अब More पर क्लिक करें और फिर Export Chat ऑप्शन चुनें।

स्टेप 4:

आपके सामने कई शेयरिंग ऑप्शंस आएंगे — इनमें से Arattai को सिलेक्ट करें।अगर Arattai दिखाई नहीं दे रहा हो, तो “More” पर टैप करें।

स्टेप 5:

अब ट्रांसफर प्रोसेस शुरू हो जाएगा और कुछ ही सेकंड में आपका पूरा WhatsApp ग्रुप और उसकी चैट हिस्ट्री Arattai ऐप में दिखने लगेगी।

बस इतना ही! इस तरह आप आसानी से अपने पुराने व्हाट्सऐप ग्रुप्स को नए स्वदेशी प्लेटफॉर्म Arattai में शिफ्ट कर सकते हैं।

Arattai ऐप क्यों है खास

Made in India — भारतीय यूजर्स के लिए बना स्वदेशी प्लेटफॉर्म

End-to-End Encryption — चैट पूरी तरह सुरक्षित

UPI Integration (जल्द आने वाला) — चैट से सीधे पेमेंट

WhatsApp ग्रुप ट्रांसफर फीचर — बिना डेटा खोए ग्रुप्स शिफ्ट करें

नतीजा:

Arattai अब सिर्फ एक चैट ऐप नहीं, बल्कि भारत का उभरता हुआ डिजिटल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बन चुका है। अगर आप WhatsApp से ज्यादा सुरक्षित और लोकल विकल्प की तलाश में हैं, तो Arattai को ज़रूर ट्राय करें।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment