Whatsapp Group And Chats In Zoho Arattai: भारत में बने स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। Zoho कंपनी द्वारा विकसित यह ऐप अब व्हाट्सऐप का मजबूत विकल्प बनता जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है।
How To Transfer Whatsapp Chats Arattai : जिसके जरिए अब यूजर्स अपने WhatsApp ग्रुप और उसकी चैट्स को सीधे Arattai में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Arattai ऐप पहले से ही व्हाट्सऐप जैसी कई फीचर्स के साथ आता है — जैसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, मीडिया शेयरिंग, ग्रुप चैट और जल्द आने वाला UPI पेमेंट फीचर।
अब WhatsApp ग्रुप को भी Arattai में ट्रांसफर करें
अब तक यूजर्स केवल अपनी पर्सनल चैट्स को Arattai में ट्रांसफर कर पाते थे, लेकिन अब ऐप में ग्रुप ट्रांसफर की सुविधा भी शुरू हो गई है। इसका मतलब है कि आप अपने ऑफिस, फ्रेंड्स या फैमिली ग्रुप्स को उनकी पूरी चैट हिस्ट्री के साथ Arattai में ले जा सकते हैं।
Zoho टीम ने शेयर किया वीडियो ट्यूटोरियल
Zoho के Chief Evangelist Raju Vegesna ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें WhatsApp ग्रुप को Arattai ऐप में ट्रांसफर करने की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है। इस वीडियो के बाद यूजर्स में इस फीचर को लेकर काफी उत्साह है।
- संबंधित खबरें क्या है Zoho Vani टूल क्या हैं? Arattai के बाद चर्चा में आए इस टूल को Free में कर सकते हैं इस्तेमाल
- Sridhar Vembu Net Worth: सादगी से जीने वाले अरबपति और Arattai ऐप के निर्माता
- Zoho Pay: श्रीधर वेम्बू का नया देसी पेमेंट ऐप, PhonePe और Paytm को देगा कड़ी टक्कर
WhatsApp से Arattai में ग्रुप ट्रांसफर करने का आसान तरीका
आपको किसी सेटिंग में बदलाव करने की जरूरत नहीं है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
A common question I get is: “How do I move my WhatsApp group to Arattai?”
Here’s a quick video showing how to import your WhatsApp groups into Arattai (on Android). pic.twitter.com/9iSVkb2k4o
— Raju Vegesna (@rajuv) October 15, 2025
स्टेप 1:
सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को ओपन करें और वह ग्रुप चुनें, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।
स्टेप 2:
ग्रुप के अंदर ऊपरी दाएं कोने में दिए गए थ्री डॉट आइकन (⋮) पर टैप करें।
स्टेप 3:
अब More पर क्लिक करें और फिर Export Chat ऑप्शन चुनें।
स्टेप 4:
आपके सामने कई शेयरिंग ऑप्शंस आएंगे — इनमें से Arattai को सिलेक्ट करें।अगर Arattai दिखाई नहीं दे रहा हो, तो “More” पर टैप करें।
स्टेप 5:
अब ट्रांसफर प्रोसेस शुरू हो जाएगा और कुछ ही सेकंड में आपका पूरा WhatsApp ग्रुप और उसकी चैट हिस्ट्री Arattai ऐप में दिखने लगेगी।
बस इतना ही! इस तरह आप आसानी से अपने पुराने व्हाट्सऐप ग्रुप्स को नए स्वदेशी प्लेटफॉर्म Arattai में शिफ्ट कर सकते हैं।
Arattai ऐप क्यों है खास
Made in India — भारतीय यूजर्स के लिए बना स्वदेशी प्लेटफॉर्म
End-to-End Encryption — चैट पूरी तरह सुरक्षित
UPI Integration (जल्द आने वाला) — चैट से सीधे पेमेंट
WhatsApp ग्रुप ट्रांसफर फीचर — बिना डेटा खोए ग्रुप्स शिफ्ट करें
नतीजा:
Arattai अब सिर्फ एक चैट ऐप नहीं, बल्कि भारत का उभरता हुआ डिजिटल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बन चुका है। अगर आप WhatsApp से ज्यादा सुरक्षित और लोकल विकल्प की तलाश में हैं, तो Arattai को ज़रूर ट्राय करें।
- और पढ़ें Maruti Brezza vs Tata Nexon: ऑफिस जाने वालों के लिए कौन सी SUV है बेहतर?
- Toyota Mini Fortuner जल्द लॉन्च: FJ Cruiser जैसी SUV 20-27 लाख रुपये में आ सकती है
- iPhone 17 Pro का कॉस्मिक ऑरेंज कलर बदल रहा है? कुछ यूजर्स कर रहे हैं शिकायत!
- बार-बार चक्कर आना और सिरदर्द हो सकता है Vertigo का संकेत, जानिए लक्षण, कारण और बचाव
- Mahindra XUV700 को टक्कर देने आ रहे हैं नए 7-Seater SUV Models — Tata, Hyundai, Kia, Renault और Nissan की तैयारियां तेज! - October 27, 2025
- Instagram New Features: इंस्टाग्राम का नया वॉच हिस्ट्री फीचर: अब पहले देखी गई रील्स को दोबारा देख पाएंगे यूजर्स - October 27, 2025
- WhatsApp का सीक्रेट ट्रिक: ऐसे पढ़ें ‘Delete for Everyone’ वाले डिलीट मैसेज - October 26, 2025