होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

आयुष्मान खुराना–रश्मिका मंदाना की फिल्म Thamma बनेगी साल की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी, ट्रेलर कल होगा रिलीज

Thamma Trailer Release Date: बॉलीवुड की इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है Thamma, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना पहली बार साथ नज़र आएंगे।

आयुष्मान खुराना–रश्मिका मंदाना की फिल्म Thamma बनेगी साल की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी, ट्रेलर कल होगा रिलीज

Thamma Moive Release Date:हॉरर कॉमेडी जॉनर पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार (26 सितंबर) को शाम 5 बजे रिलीज किया जाएगा। लेकिन उससे पहले ही मेकर्स ने दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

पोस्टर रिलीज और सरप्राइज अनाउंसमेंट

आयुष्मान खुराना–रश्मिका मंदाना की फिल्म Thamma बनेगी साल की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी, ट्रेलर कल होगा रिलीज
Image Source By X

गुरुवार को Thamma का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें आयुष्मान और रश्मिका की दिलचस्प केमिस्ट्री झलक रही है। इसके साथ ही मैडॉक फिल्म्स ने इशारा दिया है कि Stree 3 को लेकर भी जल्द ही एक अहम ऐलान किया जाएगा।

अगर ऐसा हुआ तो दर्शकों के लिए ये किसी डबल धमाके से कम नहीं होगा। पिछले साल Stree 2 ने जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था, उसी वजह से इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

Thamma को लेकर क्यों है इतना क्रेज?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Thamma को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जो Stree यूनिवर्स की पिछली फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुका है। पहले रिलीज हुए टीजर से ही साफ हो गया था कि फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का तगड़ा मिश्रण देखने को मिलेगा। यही वजह है कि दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।

रिलीज डेट और स्टारकास्ट

फिल्म Thamma इस साल दीवाली पर, यानी 21 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आयुष्मान और रश्मिका के साथ इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, अपारशक्ति खुराना और फैसल मलिक जैसे बेहतरीन कलाकार भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे।

कुल मिलाकर शुक्रवार का दिन न सिर्फ Thamma बल्कि पूरे मैडॉक फिल्म्स हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के लिए बेहद खास रहने वाला है।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment