होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

जब थलापति विजय ने माना SRK का जादू: विलेन बनेंगे तो ‘डर’ के राहुल मेहरा जैसा रोल चाहेंगे

Thalapathy Vijay interview: साउथ सुपरस्टार Thalapathy Vijay  एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में विजय ने खुलासा किया था कि अगर उन्हें कभी विलेन का किरदार निभाने का मौका मिला,

Thalapathy Vijay का थ्रोबैक इंटरव्यू फिर चर्चा में
Thalapathy Vijay का थ्रोबैक इंटरव्यू फिर चर्चा में

Shah Rukh Khan Darr: तो वह Shah Rukh Khan की फिल्म Darr के आइकॉनिक किरदार राहुल मेहरा से प्रेरणा लेना चाहेंगे। विजय का यह बयान आज भी फैंस के बीच खूब चर्चा में है।

33 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं शाहरुख

Shah Rukh खान पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से बॉलीवुड के बादशाह बने हुए हैं। करीब 90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके शाहरुख ने रोमांटिक हीरो से लेकर एंटी-हीरो, विलेन और कॉमिक किरदारों तक हर रोल में अपनी अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने बार-बार साबित किया है कि वह सिर्फ रोमांस के किंग नहीं, बल्कि एक वर्सेटाइल और दमदार अभिनेता भी हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

‘बाजीगर’ और ‘डर’ से Thalapathy Vijay भी हुए थे प्रभावित

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख की फिल्मों Baazigar और Darr में उनकी खलनायकी आज भी याद की जाती है। खास बात यह है कि इन किरदारों से सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि साउथ के सुपरस्टार विजय भी काफी प्रभावित थे। इस बात का खुलासा खुद विजय ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।

2007 के इंटरव्यू में विजय ने क्या कहा था

यह इंटरव्यू साल 2007 का है, जब विजय अपनी फिल्म Pokkiri के प्रमोशन में जुटे थे। उस दौरान हेडलाइन्स टुडे को दिए इंटरव्यू में विजय ने कहा था कि वह विलेन या एंटी-कैरेक्टर रोल करने के लिए पूरी तरह मना नहीं हैं, लेकिन ऐसे किरदार उन्हें शाहरुख खान की फिल्मों बाजीगर और डर जैसे मिलने चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijay (@actorvijay)

विजय ने तब कहा था, “मैंने कुछ फिल्मों में एंटी-कैरेक्टर रोल किए हैं, लेकिन मैं पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं। अगर मुझे शाहरुख खान जैसे मजबूत और असरदार किरदार ऑफर किए जाते हैं, तो मैं उस पर जरूर विचार करूंगा।”

‘बाजीगर’ और ‘डर’ का आज भी कायम है जादू

साल 1993 में रिलीज हुई बाजीगर में शाहरुख खान ने अपने करियर का पहला बड़ा एंटी-हीरो रोल निभाया था। बदले की आग में जलते अजय शर्मा के किरदार ने न सिर्फ शाहरुख की इमेज बदली, बल्कि उनके करियर की दिशा भी तय कर दी।

वहीं डर में उन्होंने एक जुनूनी लवर और स्टॉकर का किरदार निभाया, जिसने दर्शकों के दिलों में डर और तारीफ दोनों पैदा की। फिल्म में Sunny Deol, Juhi Chawla और Anupam Kher जैसे कलाकार थे, लेकिन शाहरुख की परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा चर्चा में रही।

शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म King में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से उनकी बेटी Suhana Khan थिएटर डेब्यू करेंगी। इसके अलावा फिल्म में Deepika Padukone, Abhishek Bachchan, Anil Kapoor और Rani Mukerji जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे।

विजय के इस थ्रोबैक बयान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि शाहरुख खान के निभाए गए विलेन किरदार आज भी कलाकारों और दर्शकों दोनों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment