Tara Sutaria viral video : बॉलीवुड एक्ट्रेस Tara Sutaria और अभिनेता Veer Pahariya इन दिनों बी-टाउन के हॉट कपल्स में गिने जाते हैं। इसी बीच तारा सुतारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया है।
AP Dhillon concert Mumbai : यह वीडियो मुंबई में हुए पंजाबी सिंगर AP Dhillon के कॉन्सर्ट का है, जहां तारा और वीर साथ नजर आए।
AP Dhillon के कॉन्सर्ट में दिखे कई सेलेब्स
Veer Pahariya reaction: बीती रात मुंबई में एपी ढिल्लों का धमाकेदार कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें Sanjay Dutt, Munawar Faruqui और Manara Chopra समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। इसी कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया अपने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ पहुंचीं और दोनों को एपी के गानों पर झूमते देखा गया।
स्टेज पर बुलाते ही बदला माहौल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों, वीर पहाड़िया की मौजूदगी में ही तारा सुतारिया को स्टेज पर बुलाते हैं। काली ड्रेस में स्टनिंग लग रहीं तारा जैसे ही मंच पर पहुंचती हैं, एपी उन्हें गले लगाते हैं और उनके गाल पर किस कर लेते हैं। इसके बाद दोनों स्टेज पर साथ डांस करते नजर आते हैं। इस पूरे पल ने ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
वीर पहाड़िया का रिएक्शन बना चर्चा का विषय
✨ TARA STUNS AT LIVE CONCERT
Tara Sutaria attends AP Dhillon’s concert in Mumbai 🖤🔥
VC: NOT ME#Tara #TaraSutaria #APDhillon #MumbaiConcert pic.twitter.com/5dijO8JwHl
— GLOBAL PULSE 360 (@DataIsKnowldge) December 27, 2025
वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वीर पहाड़िया के रिएक्शन ने। जैसे ही तारा स्टेज पर जाती हैं और एपी ढिल्लों उन्हें किस करते हैं, वीर का एक्सप्रेशन कैमरे में कैद हो जाता है। हालांकि वह गानों पर लिप-सिंक करते और एंजॉय करते दिखते हैं,
- इसे भी पढ़ें Tara Sutaria News:बॉलीवुड हसीना तारा सुतारिया का खुल्लमखुल्ला इश्क़! कपूर खानदान के ना के बाद अब मुख्यमंत्री के नाती के साथ बढ़ी नज़दीकियां
- जख्म लगे तो मेडल समझना… सलमान खान के ‘Battle Of Galwan’ टीजर ने मचा दिया तहलका
- Peddi: दिल्ली शूट खत्म होते ही बढ़ा क्रेज, ‘चिकिरी चिकिरी’ के बाद राम चरण की फिल्म पर सबकी नजर
- Year Ender 2025: ये हैं वो बॉलीवुड गाने जिन्होंने पूरे साल पार्टी का माहौल बना दिया
लेकिन उनके चेहरे के भाव को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे हैं। यही वजह है कि उनका रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने वीर पहाड़िया के रिएक्शन पर जमकर कमेंट किए। कुछ लोगों का कहना है कि तारा को एपी ढिल्लों के साथ देखकर वीर असहज हो गए, वहीं कुछ ने इसे ओवररिएक्शन बताया। कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए इसे फिल्मों से जोड़ दिया, तो कुछ ने कपल के रिश्ते को लेकर भी चर्चा शुरू कर दी।
बी-टाउन का चर्चित कपल
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में से एक माना जाता है। तारा ने इसी साल अगस्त में इंस्टाग्राम के जरिए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। तब से दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है और हर बार उनकी केमिस्ट्री सुर्खियों में आ जाती है। इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर तारा-वीर को चर्चा के केंद्र में ला दिया है।
- और पढ़ें Amla सबके लिए फायदेमंद नहीं! ये 5 लोग आंवला खाने से बचें, वरना बढ़ सकती हैं एलर्जी, एसिडिटी और किडनी की समस्या
- सर्दियों की ठंड भगाएं! सुबह के ये 5 योगासन जो शरीर में जगा देंगे आग जैसी गर्मी
- Xiaomi ने लॉन्च किया दमदार Mijia Car Vacuum Cleaner: जानें कीमत, फीचर्स और उपलब्धता
- सुबह की शुरुआत करें इन 3 डिटॉक्स ड्रिंक्स से, शरीर की गंदगी बाहर और एनर्जी डबल
- फर्जी कॉल और मैसेज से बचना है? फोन में बस ये सेटिंग ऑन करें, जानिए तरीका
- Yash की ‘Toxic’ में एलिजाबेथ बनीं सामने आया Huma Qureshi का खतरनाक फर्स्ट लुक, बढ़ा एक्साइटमेंट - December 29, 2025
- प्रलय’ में फिर साथ रणवीर–आलिया? जॉम्बी थ्रिलर में दमदार फीमेल लीड की चर्चा तेज ! जानें कैसा होगा रोल - December 28, 2025
- बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह का जलवा! ‘धुरंधर’ की रफ्तार फिर तेज, क्या टूटेगा RRR का रिकॉर्ड? - December 27, 2025