Starlink Plans: हाई स्पीड इंटरनेट देने में jio Idea Airtel सबका बाप , स्टारलिंक के प्लान भारत में कितने रुपये से होंगे शुरू, यहां जाने ?

Starlink India kab aayega: भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही एलन मस्क की कंपनी Starlink को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा बयान दिया है। दूरसंचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि Starlink भारत में अधिकतम 20 लाख यूजर्स को ही कनेक्शन दे पाएगी, और इसकी इंटरनेट स्पीड 200 Mbps तक सीमित रहेगी।

Starlink Plans: हाई स्पीड इंटरनेट देने में jio Idea Airtel सबका बाप , स्टारलिंक के प्लान भारत में कितने रुपये से होंगे शुरू, यहां जाने ?

Starlink Internet Speed in India: मंत्री ने स्पष्ट किया कि इससे बीएसएनएल (BSNL) और दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के कारोबार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Starlink से BSNL को कोई खतरा नहीं: मंत्री का साफ जवाब

बीएसएनएल की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा, “Starlink का टारगेट ग्रामीण और दूरदराज के इलाके हैं। यह सेवा वहां दी जाएगी जहां मौजूदा नेटवर्क पहुंच नहीं पाया है। बीएसएनएल की पहले से ही इन क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति है, ऐसे में Starlink से किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।”

सैटकॉम सेवा की शुरुआती लागत ₹3000 प्रति माह तक

मंत्री ने बताया कि सैटकॉम सेवाओं की लागत आम मोबाइल सेवाओं से काफी अधिक होगी। इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹3,000 प्रति माह हो सकती है, जिससे यह सेवा मुख्य रूप से प्रिमियम या जरूरतमंद ग्रामीण उपयोगकर्ताओं के लिए सीमित रह सकती है।

BSNL की 4G सेवाएं शुरू, फिलहाल टैरिफ बढ़ाने की कोई योजना नहीं

बैठक में मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि BSNL की 4G सेवा का रोलआउट पूरा हो चुका है। अब कंपनी तेजी से नेटवर्क विस्तार और सेवा सुधार की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि अभी के लिए BSNL टैरिफ बढ़ाने की कोई योजना नहीं बना रही है।

Starlink कब से इंटरनेट सेवा चालू करेगी।

Starlink की भारत में एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन सरकार का मानना है कि इसकी पहुंच और प्रभाव सीमित रहेगा। जबकि BSNL जैसे सरकारी सेवा प्रदाता पहले से ही देश के दूरदराज के इलाकों में मजबूत आधार रखते हैं।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top