होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Sridhar Vembu Net Worth: सादगी से जीने वाले अरबपति और Arattai ऐप के निर्माता

Sridhar Vembu Net Worth: भारत में इस समय स्वदेशी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai की खूब चर्चा है। WhatsApp जैसे फीचर्स वाला यह ऐप App Store पर टॉप पर पहुंच चुका है। इस ऐप को बनाया है Zoho Corporation ने, जिसके संस्थापक हैं श्रीधर वेम्बू

Sridhar Vembu Net Worth: सादगी से जीने वाले अरबपति और Arattai ऐप के निर्माता
Image Source by X

Zoho Founder Sridhar Vembu Kaun Hai:अरबों की संपत्ति होने के बावजूद वे अपनी सादगीभरी जीवनशैली की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। 2024 में फोर्ब्स की टॉप-100 इंडियन बिलेनियर्स लिस्ट में उन्हें 51वां स्थान मिला था। आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ और सफलता की कहानी।

IIT से लेकर US तक का सफर

Sridhar Vembu Success Story: श्रीधर वेम्बू ने 1989 में आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और फिर 1994 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (न्यू जर्सी, अमेरिका) से पीएचडी पूरी की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत क्वालकॉम में सिस्टम डिजाइन इंजीनियर के तौर पर की।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

लेकिन कॉरपोरेट नौकरी उन्हें ज्यादा दिन तक रास नहीं आई और उन्होंने भारत लौटने का निर्णय लिया। दिल्ली या मुंबई जैसे बड़े शहरों की बजाय वे सीधे तमिलनाडु के तेनकाशी के गांव पहुंचे और वहीं से अपनी कंपनी बनाने की शुरुआत की।

ऐसे हुई Zoho की शुरुआत

90 के दशक में श्रीधर ने अपने पारिवारिक सदस्यों और दोस्तों के साथ मिलकर AdventNet नामक कंपनी बनाई, जो आगे चलकर Zoho Corp बन गई। आज यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी नॉन-लिस्टेड सॉफ्टवेयर कंपनियों में गिनी जाती है।

साल 2004 में उन्होंने Zoho University (अब Zoho Schools of Learning) की स्थापना भी की, जहां बिना डिग्री वाले छात्रों को भी टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाती है।

Zoho की ग्रोथ और वैल्यूएशन

फरवरी 2024 की बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया-500 रिपोर्ट के मुताबिक, Zoho का मूल्यांकन 1.04 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था और यह देश की तीसरी सबसे बड़ी नॉन-लिस्टेड कंपनी बनी।

वित्त वर्ष 2023 में Zoho का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 8,703 करोड़ रुपये रहा। खास बात यह है कि उस समय दुनिया भर में सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री मंदी झेल रही थी, लेकिन Zoho ने मजबूती से ग्रोथ बनाए रखी।

साधारण जीवनशैली

अरबपति होने के बावजूद श्रीधर वेम्बू का जीवन बेहद साधारण है। वे अक्सर साइकिल से गांव में यात्रा करते हैं और तमिलनाडु के तंजावुर में रहते हैं। यही सादगी उन्हें बाकी अरबपतियों से अलग पहचान दिलाती है।

श्रीधर वेम्बू की नेटवर्थ

फोर्ब्स की 2024 टॉप-100 इंडियन बिलेनियर्स लिस्ट में श्रीधर वेम्बू एंड फैमिली की नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर आंकी गई थी।

2018 में उनकी संपत्ति 1.6 अरब डॉलर थी, जो बढ़कर 2024 में 5 अरब डॉलर से अधिक हो गई।

उनकी बहन और Zoho की को-फाउंडर राधा वेम्बू भी भारत की टॉप महिला अरबपतियों में शामिल हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 3.2 अरब डॉलर है।

क्या Zoho का IPO आएगा?

Arattai की सफलता के बाद Zoho के आईपीओ को लेकर काफी अटकलें चल रही थीं। लेकिन श्रीधर वेम्बू ने साफ कहा है कि कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट करने की कोई जल्दी नहीं है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “Zoho एक इंडस्ट्रियल रिसर्च लैब की तरह है, जहां हम खुद अपने रिसर्च को फंड करते हैं। अगर हम पब्लिक कंपनी होते तो Arattai जैसे प्रोजेक्ट्स कभी संभव नहीं हो पाते।”

निष्कर्ष:

श्रीधर वेम्बू न सिर्फ एक सफल उद्यमी हैं, बल्कि यह भी साबित करते हैं कि सादगी और वैल्यू-आधारित बिजनेस से भी अरबों की कंपनी खड़ी की जा सकती है। Arattai और Zoho उनकी इसी सोच का नतीजा है।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment