Son Of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। 2012 में आई हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के इस सीक्वल में एक बार फिर
Mrunal Thakur Upcoming Movies: वही चटपटा पंजाबी तड़का, भरपूर एक्शन, देसी कॉमेडी और दिल को छू लेने वाली केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
ट्रेलर की शुरुआत ही जबरदस्त
करीब 2 मिनट 59 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है एक फनी और अनोखे पल से – जहां एक अंग्रेज़ी बेबे पोल डांस करते हुए फनी अंदाज़ में गिर जाती है। यहीं से शुरू होती है अजय देवगन यानी जस्सी की चटपटी और मसालेदार कहानी।
इस बार जस्सी ना सिर्फ शेर दिल सरदार है, बल्कि एक ‘शादी एक्सपर्ट’ भी बन चुका है, जो एक खास शादी करवाने की ज़िम्मेदारी निभा रहा है। और इस मिशन में उनका साथ दे रही हैं मृणाल ठाकुर, जो खुद को अजय की बेटी और अजय को अपना पापा बताकर एक नई मुसीबत में डाल देती हैं।
- ये भी पढ़ें मुरनल ठाकुर की ये लुक देख कर आपके होश उड़ जाएंगे
अजय-मृणाल की नई जोड़ी में कमाल की केमिस्ट्री
ट्रेलर में अजय और मृणाल की नई जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। दोनों की ट्यूनिंग, कॉमिक टाइमिंग और देसी स्टाइल में नोकझोंक फिल्म को मजेदार बना रही है। रवि किशन को इंप्रेस करने के लिए अजय जिस तरह ‘बॉर्डर’ फिल्म की कहानी सुनाते हैं, वो सीन ट्रेलर की खास हाइलाइट बन गया है।
अजय देवगन का नया अंदाज़ वायरल
View this post on Instagram
23 जून को अजय देवगन ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उनके कड़े (कंगन) से बिजली निकलती दिखी थी। यह पोस्टर ही दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति उत्साह को तेज कर गया था। अब ट्रेलर में उनका एक्शन से भरपूर अंदाज़, गहरी आंखों वाला लुक और संवाद अदायगी ने फिर से साबित कर दिया है कि अजय देवगन क्यों आज भी एक्शन-कॉमेडी के बादशाह हैं।
Son Of Sardaar 2 फिल्म की कास्ट और टीम
‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। अजय और मृणाल के अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, कुबरा सैत और रवि किशन जैसे जबरदस्त कलाकार भी नजर आएंगे, जो कहानी में और रंग भरेंगे।
- ये भी पढ़ें Ravi Kishan Net Worth: जानिए 2025 तक रवि किशन की संपत्ति और पर्सनल लाइफ, भोजपुरी से लेकर तमिल तक
कब होगी Son Of Sardaar 2 रिलीज़?
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को 25 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि यह फिल्म ना सिर्फ हंसी से लोटपोट करेगी, बल्कि अजय देवगन की दमदार स्क्रीन प्रजेंस के साथ सिनेमाघरों में तालियों की गूंज भी सुनाई देगी।
- और पढ़ें Yoga For Irregular Periods: समय पर नहीं आते हैं पीरियड्स तो रोज करें ये 5 योगा, रेगुलर हो जाएंगे पीरियड्स
- Shraddha Kapoor-Rahul Modi Viral Video Controversy: रवीना टंडन ने जताया गुस्सा, कहा ‘प्राइवेसी का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं’
- Hero Splendor 125: मिडिल क्लास का सुपरहीरो, 90 Kmpl माइलेज और 125cc पॉवर के साथ जुलाई में लॉन्च
- Oppo Reno 14 5G vs Motorola Edge 60 Pro: ₹30,000–₹40,000 में कौन है स्मार्टफोन का असली किंग?
- World’s Richest Actress: 66 हजार करोड़ की मलिका: एक भी हिट फिल्म नहीं, फिर भी बनीं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस! - July 17, 2025
- Tanvi The Great Movie Review: ‘तन्वी द ग्रेट’ – एक इमोशनल सफर जो दिल को छू जाता है, शुभांगी दत्त ने सबका दिल जीत लिया - July 17, 2025
- Sumi Har Chowdhury: “मैं एक्ट्रेस हूं!” – बंगाली अभिनेत्री सुमी हर चौधरी को सड़क किनारे पागलों जैसे भटकते हुई मिली, देख चौंक गए लोग, वायरल वीडियो….! - July 16, 2025