Shreya Ghoshal Birthday: पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल आज (12 मार्च) अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के ब्रह्मपुर में हुआ था। श्रेया का पालन-पोषण राजस्थान के कोटा के पास रावतभाटा में हुआ।
उनके पिता विश्वजीत घोषाल न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में इलेक्ट्रिक इंजीनियर हैं। श्रेया ने महज 4 साल की उम्र में सिंगिंग शुरू कर दी थी और 6 साल की उम्र में म्यूजिक की फॉर्मल ट्रेनिंग ली थी।
श्रेया घोषाल का बॉलीवुड डेब्यू
Shreya Ghoshal Net Worth And Fees: श्रेया घोषाल ने बॉलीवुड में कदम संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ (2002) से रखा। इस फिल्म में उन्होंने ‘सिलसिला ये चाहत का’ और ‘बैरी पिया’ जैसे गानों को आवाज दी थी। ‘बैरी पिया’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
इसके बाद श्रेया ने ‘जिस्म’ का ‘जादू है नशा है’, ‘मैं हूं ना’ का ‘तुझे जो मैंने देखा’ और ‘गोरी गोरी’, ‘धूम’ का ‘शिकदुम’, ‘आशिक बनाया आपने’ का टाइटल सॉन्ग, ‘ज़हर’ का ‘अगर तुम मिल जाओ’ जैसे कई हिट गाने गाए।
View this post on Instagram
उनकी आवाज ‘ओम शांति ओम’, ‘जब वी मेट’, ‘भूल भुलैया’, ‘विवाह’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘सिंघम’, ‘राउडी राठौर’ और ‘आशिकी 2’ जैसी फिल्मों में भी गूंजी है।
श्रेया घोषाल की नेट वर्थ और फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेया घोषाल की कुल संपत्ति करीब 185 करोड़ रुपए है। एक गाना गाने के लिए वे लगभग 25 लाख रुपए चार्ज करती हैं। उनकी कमाई का जरिया सिर्फ सिंगिंग नहीं है, बल्कि वे ब्रांड एंडोर्समेंट और रियलिटी शोज में जज के तौर पर भी अच्छी कमाई करती हैं।
फिलहाल, Shreya Ghoshal ‘इंडियन आइडल’ सीजन 15 में बतौर जज नजर आ रही हैं। इस शो में उनके साथ बादशाह और विशाल ददलानी भी जज के रूप में हैं।
Shreya Ghoshal की फैमिली
श्रेया ने 2015 में अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी। शिलादित्य ट्रूकॉलर में ग्लोबल हेड (बिजनेस) हैं। 2021 में उनके बेटे देवयान का जन्म हुआ।
Shreya Ghoshal ने अपनी मेहनत, टैलेंट और लगन से खुद को एक सफल और समृद्ध सिंगर के रूप में स्थापित किया है।
- और पढ़ें Ravi Kishan Net Worth: जानिए 2025 तक रवि किशन की संपत्ति और पर्सनल लाइफ, भोजपुरी से लेकर तमिल तक
- Top 5 FD schemes: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इन टॉप 5 एफडी स्कीम करें निवेश,
- Weekly Top 7 Government Jobs 2025: इस हफ्ते खत्म हो जाएगी इन 7 भर्तियों की फॉर्म डेट, फटाफट कर दें अप्लाई
- Benefits of Mulberry: शहतूत: सेहत का खजाना, खाते रहने से सेहत रहेगी तंदुरुस्त; जानिए इसके औषधीय गुण और फायदे
- Shreya Ghoshal Net Worth And Fees: श्रेया घोषाल की कमाई, फीस और फैमिली के बारे में जानें - March 12, 2025
- Rasha Thadani Fitness Routine: राशा थडानी का फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट: जानिए कैसे मेंटेन रखती हैं खुद को बॉलीवुड की ये यंग स्टार - March 11, 2025
- Viral Dance Video in Delhi Metro: लड़की ने दिल्ली मेट्रो में किया धांसू डांस; यूजर्स ने इसलिए सुना दी खरी-खोटी - March 10, 2025