Shikhar Dhawan इन बेस कीमती कारों को देख उड़ जाएंगे होश! यहां देखें पूरा कलेक्शन

Shikhar Dhawan,s car collection: टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले और अपनें अलग अंदाज के फेमस शिखर धवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अब संन्यास ले लिया है। लेकिन आज यहां हम आपको शिखर की सभी बेसकीमती और लग्जरी कारो के बारे में बता रहे हैं।

Shikhar Dhawan की इन बेस कीमती कारों को देख उड़ जाएंगे होश! यहां देखें पूरा कलेक्शन

Shikhar Dhawan’s car collection in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष बल्लेबाज शिखर धवन ने सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिए हैं 37 वर्ष के शिखर साल 2010 में भारत क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था। आपको बता दें कि क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने वाले शिखर धवन तलवार बाजी, घुड़सवारी और कारों का काफी शौकन है और यही कारण है कि उनके पास आज BMW से लेकर रेंज रोवर जैसे कारें खड़ी हैं। तो आइए धवन के कार कलेक्शन के बारे में जानते हैं.

Shikhar Dhawan’s car collection

Mercedes-Benz GLS

शिखर धवन के पास एक मर्सिडीज ब्रेज GLS है और एक एसयूवी है जिसकी कीमत 1.29 करोड़ रुपये के आसपास है इनके कारो में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं इस कार से लंबे व्हीलबेस की मदद से रोड पर बेहतर आराम मिलता है।

Range Rover Velar

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी के साथ क्रिकेटर शिखर धवन के पास रेंज रोवर वेलार कार भी है जिसे कई बार मुंबई में धवन को इसी में देखा जा चुका है Velar कार की शुरुआती कीमत मार्केट में 89.41 लाख रुपये है यह कार दो इंजन वाली हैं जिसमें एक इंजन पेट्रोल और दूसरा डीजल इंजन है, इस एसयूवी में कई सारे कमाल के सेफ्टी फीचर्स भी है।

BMW M8

इसी साल शिखर धवन ने नई BMW M8 लग्जरी कार खरीदी है जिसकी भारतीय मार्केट में एक्स-शोरूम प्राइस  2.44 करोड़ रुपये है. इस कार में पावर के लिए 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन को दिया है जो 591bhp की पावर और 750Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है वही हम इस कार की टॉप स्पीड की अगर बात करें तो 249km प्रति घंटा है।

Range Rover Autobiography

शिखर धवन के पास एक और रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी जैसी शानदार लग्जरी एसयूवी कार है। इस SUV की अभी कीमत  89.41 लाख रुपये के आसपास होती है। यह तीन 3 इंजन का कार है जिसमें पेट्रोल इंजन, दूसरा इंजन डीजल है और तीसरा इंजन ट्विन-टर्बो V8 हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top