होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Shardiya navratri 2025: नवरात्रि पर सप्तमी की देवी कालरात्रि की कथा,मां कालरात्रि पूजा का महत्व, मंत्र

Navratri 2025 7th Day:29 सितंबर 2025 को शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन मनाया जाएगा। यह दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की आराधना को समर्पित होता है। इन्हें शक्ति का भयानक लेकिन कल्याणकारी रूप माना जाता है।

Shardiya navratri 2025: नवरात्रि पर सप्तमी की देवी कालरात्रि की कथा,मां कालरात्रि पूजा का महत्व, मंत्र

मां कालरात्रि का स्वरूप

Maa Kaalratri Puja Vidhi: मां कालरात्रि का रंग घने अंधकार की तरह काला है। उनके बाल बिखरे हुए हैं और गले में बिजली की तरह चमकने वाली माला धारण की हुई है। इनके तीन नेत्र पूरे ब्रह्मांड के समान गोल और तेजस्वी हैं। सांसों से अग्नि निकलती रहती है और ये गर्दभ (गधे) की सवारी करती हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

दाहिने हाथ का ऊपर उठा हुआ हाथ वर मुद्रा में है, जो भक्तों को आशीर्वाद देता है।

दाहिने हाथ का नीचे वाला हाथ अभय मुद्रा में है, जो निडर और निर्भय रहने का संदेश देता है।

बाईं ओर के ऊपर वाले हाथ में लोहे का कांटा और नीचे वाले हाथ में खड्ग (तलवार) है।

इनका रूप भले ही भयंकर दिखाई देता है, लेकिन इन्हें शुभंकरी कहा जाता है क्योंकि ये सदैव अपने भक्तों को शुभ फल ही प्रदान करती हैं।

पौराणिक कथा – रक्तबीज का वध

शास्त्रों के अनुसार, रक्तबीज नामक राक्षस देवताओं और मनुष्यों के लिए संकट बन गया था। उसकी विशेषता थी कि उसके रक्त की हर बूंद धरती पर गिरते ही एक नया राक्षस पैदा कर देती थी।

समस्या बढ़ने पर देवताओं ने भगवान शिव से मदद मांगी। शिवजी ने बताया कि रक्तबीज का वध केवल देवी पार्वती ही कर सकती हैं। तब माता पार्वती ने अपने तेज से मां कालरात्रि का अवतार लिया और युद्ध में रक्तबीज का वध किया।

जब रक्तबीज के शरीर से रक्त बहा, तो मां कालरात्रि ने उसे जमीन पर गिरने से पहले ही अपने मुख में भर लिया और इस प्रकार देवताओं व मानव जाति को उस संकट से मुक्त किया।

मां कालरात्रि का मंत्र

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं कालरात्र्यै नमः॥

प्रार्थना

दंष्ट्राकरालवदने शिरोमालाविभूषणे।
चामुण्डे मुण्डमथने नारायणि नमोऽस्तु ते।।

स्तुति

या देवी सर्वभू‍तेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

पूजा विधि – सप्तमी तिथि पर

सुबह स्नानादि कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।

मां को रोली, अक्षत, दीप, धूप अर्पित करें।

रातरानी के फूल अर्पित करें।

गुड़ का भोग लगाएं।

दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा और मंत्रों का जप करें।

लाल कंबल के आसन पर बैठकर लाल चंदन की माला से मंत्र जाप करें (रुद्राक्ष की माला भी प्रयोग की जा सकती है)।

अंत में मां की आरती करें।

Navratri के 7वा दिन भोग और प्रसाद

सप्तमी के दिन मां कालरात्रि को चीकू और गुड़ का नैवेद्य अर्पित करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गुड़ और चीकू का प्रसाद चढ़ाकर ब्राह्मण को दान करने से शोक का नाश होता है और अचानक आने वाले संकटों से रक्षा मिलती है।

इस प्रकार, Navratri का सातवां दिन मां कालरात्रि की पूजा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। जो भक्त पूरे श्रद्धा भाव से इनकी आराधना करते हैं, उन्हें भय से मुक्ति, शांति और शुभ फल की प्राप्ति होती है।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment