होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

सिडनी में हिटमैन का जलवा: रोहित शर्मा ने ठोका धमाकेदार शतक, आलोचकों को दिया करारा जवाब

IND vs AUS 3rd ODI Rohit Sharma Century:भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से एक बार फिर सभी आलोचकों को चुप करा दिया है। तीसरे वनडे मैच में रोहित ने लाजवाब शतक जमाया और अपनी पारी से साबित कर दिया कि उन्हें यूं ही हिटमैन नहीं कहा जाता।

IND vs AUS 3rd ODI Rohit Sharma Century
Rohit Sharma Stats

Rohit Sharma retirement news:एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित शतक से चूक गए थे, लेकिन सिडनी में उन्होंने इसकी भरपाई शानदार अंदाज़ में की। उन्होंने नाबाद 121 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

50वीं इंटरनेशनल सेंचुरी, 33वां वनडे शतक

most sixes in odi cricket in international Cricket :इस शतक के साथ रोहित शर्मा ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है।यह उनके करियर का 33वां वनडे शतक और कुल 50वां इंटरनेशनल शतक है। रोहित अब तक टेस्ट में 12 और टी20 में 5 शतक ठोक चुके हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

most hundred in odi cricket in international Cricket :सिडनी की इस पारी ने एक बार फिर दिखाया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का बल्ला खूब बोलता है। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका नौवां शतक है — यानी वह इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।

बनाए कई नए रिकॉर्ड

रोहित शर्मा अब तीनों फॉर्मेट में पाँच या उससे अधिक शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं।

वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं (कुल 6 शतक)।

इस शतक के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली — दोनों के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9-9 शतक हैं।

इसी पारी के दौरान रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2500 रन भी पूरे कर लिए। यह उपलब्धि पाने वाले वह सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, उनसे पहले यह कमाल सचिन ने किया था।

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर हिटमैन का कमाल

Rohit Sharma का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड किसी भी दिग्गज से कम नहीं है। वह अब तक तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज़ खेल रहे हैं, और हर बार उन्होंने शतक जरूर जमाया है।

2016 (पर्थ): नाबाद 171 रन

2019 (सिडनी): 133 रन

2025 (सिडनी): नाबाद 121 रन

हर बार रोहित का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर भारी पड़ा है।

नतीजा साफ: हिटमैन फिर लौट आया है

इस शतक के साथ Rohit Sharma ने एक बार फिर दिखाया कि वे भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी यह पारी न सिर्फ टीम इंडिया के लिए अहम थी, बल्कि उनके आलोचकों को भी एक करारा जवाब थी। रोहित ने साबित कर दिया — फॉर्म अस्थायी होता है, लेकिन क्लास हमेशा कायम रहती है।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment