Rinku Singh UP T20 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद सिलेक्शन को लेकर खूब चर्चा हुई। रिंकू सिंह को टीम में श्रेयस अय्यर की जगह मौका मिलने पर कई सवाल उठे थे। लेकिन रिंकू ने अपने बल्ले से सभी आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है।
Meerut Mavericks vs Gorakhpur Lions: यूपी टी20 लीग में उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों पर ताबड़तोड़ 108 रनों की धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम मेरठ मेवरिक्स को शानदार जीत दिला दी।
रिंकू सिंह का तूफानी शतक
एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग के 9वें मैच में Rinku Singh गोरखपुर लॉयंस के खिलाफ पूरी तरह छा गए। उन्होंने मात्र 48 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 108 रन ठोक दिए। इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर मेरठ की टीम ने गोरखपुर को 6 विकेट से मात दी।
गोरखपुर ने दिया 168 रनों का टारगेट
मैच में गोरखपुर लॉयंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए। उनकी ओर से ध्रुव जुरेल ने 38, निशांत कुशवाहा ने 37, जबकि शिवम शर्मा ने नाबाद 25 रन बनाए।
Chasing a target of 168, Rinku walks in at 38-4. Scores unbeaten 108 off 48. Wins the game in the 19th over. 🤯
The One. The Only. RINKU SINGH! 🦁 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 21, 2025
*
मेरठ की ओर से विशाल चौधरी और विजय कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके, वहीं जीशान अंसारी को दो और यश गर्ग को एक सफलता मिली।
- ये भी पढ़ें Suryakumar Yadav ने पहनी राममंदिर, श्री राम और हनुमान की फोटो वाली घड़ी, कीमत जान होश उड़ जाएंगे
Rinku Singh ने बदला मैच का रुख
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती चार बल्लेबाज़ सस्ते में पवेलियन लौट गए। टीम संकट में थी, तभी रिंकू क्रीज़ पर आए। उन्होंने आते ही आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए रनगति बढ़ाई और महज़ 48 गेंदों में शतक पूरा किया। रिंकू का स्ट्राइक रेट 225 का रहा।
उनकी पारी की बदौलत मेरठ मेवरिक्स ने 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और धमाकेदार जीत दर्ज की।
एशिया कप के लिए मिला आत्मविश्वास
Rinku Singh की इस पारी ने न केवल यूपी टी20 लीग का रोमांच बढ़ा दिया है, बल्कि टीम इंडिया में उनके चयन को भी सही साबित कर दिया। एशिया कप से ठीक पहले उनका यह शतक बताता है कि वे शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं और आने वाले टूर्नामेंट में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
View this post on Instagram
- और पढ़ें बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले 10 फूड्स: हार्ट हेल्थ के लिए बेस्ट डाइट | What is Bad Cholesterol?
- Uppal Farm Girl MMS Video Viral: कौन हैं हरजिंदर कौर उप्पल?जिनका MMS Video हुआ वायरल
- Google ने भारत में शुरू किया AI Mode: अब Search होगा और भी स्मार्ट,जानें कैसे करें उपयोग
- Online Gaming Bill 2025 क्या है? भारत में पैसों वाले गेम्स बैन, नियम तोड़े तो 3 साल जेल और 1 करोड़ जुर्माना
- Asia Cup 2025 से पहले Rinku Singh ने यूपी टी20 में 8 छक्के, 7 चौके, 48 गेंद पर 108 रन, देखें 2 मिनट का वीडियो धमाका - August 22, 2025
- Suryakumar Yadav ने पहनी राममंदिर, श्री राम और हनुमान की फोटो वाली घड़ी, कीमत जान होश उड़ जाएंगे - August 22, 2025
- बिग बॉस 19 में एंट्री कर सकती हैं लड़का से लड़की बनीं Anaya Bangar, सोशल मीडिया पर क्यों हुआ हंगामा - August 19, 2025