क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप Google खोलें और वहां गूगल की जगह आपका नाम लिखा हो? जैसे ही ब्राउज़र ओपन हो और सामने लिखा हो – “Archana Search”, “My Internet” या फिर “King of Google”?
अब ये कोई सपना नहीं है, बल्कि एक मजेदार रियलिटी है – और वो भी बिना किसी कोडिंग या हैकिंग के! इस आसान ट्रिक की मदद से आप गूगल को अपने नाम में बदल सकते हैं और बना सकते हैं अपना खुद का पर्सनल सर्च इंजन।
ये कैसे होगा?
इस ट्रिक का नाम है: My Google Doodle – एक सिंपल सा Chrome Extension, जो गूगल के लोगो को आपके मनपसंद शब्द में बदल देता है।
My Google Doodle क्या है?
My Google Doodle एक गूगल Chrome Extension है, जो गूगल होमपेज पर लिखा “गूगल” को आपके चुने गए शब्द में बदल देता है। आप इसमें:
- अपना नाम
- अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम
- या कोई भी क्रिएटिव शब्द
- …डाल सकते हैं और गूगल की जगह वही दिखेगा।
कैसे करें इस्तेमाल – Step by Step Guide
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल Chrome ओपन करें।
अगर नहीं है, तो Chrome Download करें। - Chrome Web Store पर जाएं — इस लिंक पर क्लिक करें।
- सर्च बॉक्स में टाइप करें: My Google Doodle
Search में जो पहला रिज़ल्ट आएगा, उसे ओपन करें।
Add to Chrome बटन पर क्लिक करें। फिर आपकी Add Extension पर क्लिक करके इसे अपने ब्राउज़र में जोड़ लें।
अब Chrome के टॉप-राइट में Extensions आइकन (🧩) पर क्लिक करें और My Google Doodle ओपन करें।
बॉक्स में अपना मनचाहा नाम या वाक्य डालें – जैसे:
- “Archana Search”
- “Boss of गूगल”
- “My Internet”
- “Papa Ki Search”
अब जब भी आप www.google.com खोलेंगे, वहां गूगल की जगह वही नाम दिखेगा जो आपने डाला है।
जरूरी बातें ध्यान रखें
यह ट्रिक सिर्फ आपके कंप्यूटर और ब्राउज़र में काम करेगी।
यह एक official Chrome Extension है – किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड न करें।
इसका गूगल की असली सर्च फंक्शन पर कोई असर नहीं होगा – बस दिखने में बदलाव आएगा।
कोई वायरस या खतरा नहीं, लेकिन फिर भी हमेशा ऑफिशियल Web Store से ही इंस्टॉल करें।
Bonus Tip:
अगर आप बच्चों को चौंकाना चाहते हैं या दोस्तों को इंप्रेस करना है – तो ये ट्रिक जरूर आजमाएं! ये आपके ब्राउज़र को देगा एक पर्सनल और क्रिएटिव टच।
तो देर किस बात की? आज ही बनाएं गूगल को अपना!
Chrome Web Store पर जाएं और My गूगल Doodle एक्सटेंशन इंस्टॉल करें।
- और पढ़ें Aamir Khan ने क्यों रखा Vishnu Vishal और Jwala Gutta की बेटी का नाम – जानिए क्यों रखा Meera और कौन हैं Jwala Gutta?
- ईसाई से बनीं सनातनी ‘लेडी सुपरस्टार 200 करोड़ की मालकिन, निजी जेट से चलती हैं Nayanthara, जाने बच्चे हसबैंड सबकुछ!
- Warning Signs Of Stomach Cancer: पेट में कैंसर होते ही सुबह बाथरूम में दिखने लगते हैं ये 3 लक्षण, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
- Xiaomi Stand AC: दिखने में नहीं, ठंड देने में भी दमदार! सिर्फ ₹1100 में ऑर्डर करें, मिलेगी 2 साल की वारंटी जानिए कीमत, फीचर्स और खासिय
- Vivo X300 Series: जबरदस्त कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च, देखें फीचर्स और कीमत - October 14, 2025
- स्वदेशी Mappls ऐप: भारत का अपना Made in India Google Maps, धमाल मचा रहा है, फीचर्स जान होश उड़ जाएंगे - October 14, 2025
- 13 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के ईमेल को छोड़ Zoho Mail पर हुए ट्रांसफर, जाने क्यों? - October 14, 2025