होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Google की जगह अपना नाम दिखाएं! जानिए ये मजेदार ट्रिक जो Google को बना देगी आपका पर्सनल सर्च इंजन

क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप Google खोलें और वहां गूगल की जगह आपका नाम लिखा हो? जैसे ही ब्राउज़र ओपन हो और सामने लिखा हो – “Archana Search”, “My Internet” या फिर “King of Google”?

Google की जगह अपना नाम दिखाएं! जानिए ये मजेदार ट्रिक जो Google को बना देगी आपका पर्सनल सर्च इंजन

अब ये कोई सपना नहीं है, बल्कि एक मजेदार रियलिटी है – और वो भी बिना किसी कोडिंग या हैकिंग के! इस आसान ट्रिक की मदद से आप गूगल को अपने नाम में बदल सकते हैं और बना सकते हैं अपना खुद का पर्सनल सर्च इंजन।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

ये कैसे होगा?

इस ट्रिक का नाम है: My Google Doodle – एक सिंपल सा Chrome Extension, जो गूगल के लोगो को आपके मनपसंद शब्द में बदल देता है।

My Google Doodle क्या है?

My Google Doodle एक गूगल Chrome Extension है, जो गूगल होमपेज पर लिखा “गूगल” को आपके चुने गए शब्द में बदल देता है। आप इसमें:

  • अपना नाम
  • अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम
  • या कोई भी क्रिएटिव शब्द
  • …डाल सकते हैं और गूगल की जगह वही दिखेगा।

कैसे करें इस्तेमाल – Step by Step Guide

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल Chrome ओपन करें।
    अगर नहीं है, तो Chrome Download करें।
  • Chrome Web Store पर जाएं — इस लिंक पर क्लिक करें।
  • सर्च बॉक्स में टाइप करें: My Google Doodle
    Search में जो पहला रिज़ल्ट आएगा, उसे ओपन करें।

Add to Chrome बटन पर क्लिक करें। फिर आपकी Add Extension पर क्लिक करके इसे अपने ब्राउज़र में जोड़ लें।

अब Chrome के टॉप-राइट में Extensions आइकन (🧩) पर क्लिक करें और My Google Doodle ओपन करें।

बॉक्स में अपना मनचाहा नाम या वाक्य डालें – जैसे:

  • “Archana Search”
  • “Boss of गूगल”
  • “My Internet”
  • “Papa Ki Search”

अब जब भी आप www.google.com खोलेंगे, वहां गूगल की जगह वही नाम दिखेगा जो आपने डाला है।

जरूरी बातें ध्यान रखें

यह ट्रिक सिर्फ आपके कंप्यूटर और ब्राउज़र में काम करेगी।

यह एक official Chrome Extension है – किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड न करें।

इसका गूगल की असली सर्च फंक्शन पर कोई असर नहीं होगा – बस दिखने में बदलाव आएगा।

कोई वायरस या खतरा नहीं, लेकिन फिर भी हमेशा ऑफिशियल Web Store से ही इंस्टॉल करें।

Bonus Tip:

अगर आप बच्चों को चौंकाना चाहते हैं या दोस्तों को इंप्रेस करना है – तो ये ट्रिक जरूर आजमाएं! ये आपके ब्राउज़र को देगा एक पर्सनल और क्रिएटिव टच।

तो देर किस बात की? आज ही बनाएं गूगल को अपना!

Chrome Web Store पर जाएं और My गूगल Doodle एक्सटेंशन इंस्टॉल करें।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment