Redmi Note 15R Price in India: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने अपनी Note 15 Series में एक नया मॉडल Redmi Note 15R जोड़ दिया है। इससे पहले कंपनी Redmi Note 15, Note 15 Pro और Note 15 Pro+ को लॉन्च कर चुकी थी।
Redmi Note 15R Specifications: अब नया 15R वेरिएंट चीन में उतारा गया है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7,000mAh की दमदार बैटरी, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Redmi Note 15R की बैटरी और चार्जिंग
फोन में 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जिसकी लाइफ लगभग 5 साल तक बताई गई है। यह बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, यह चार्जिंग स्पीड Redmi Note 15 के 45W चार्जिंग से थोड़ी कम है।
खास बात यह है कि इसमें 18W रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी दी गई है, जिससे आप इस फोन से अपने ईयरबड्स, स्मार्टवॉच या किसी अन्य मोबाइल को भी चार्ज कर सकते हैं।
डिस्प्ले और डिजाइन
Redmi Note 15R में 6.9-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट और 850nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। हालांकि, ब्राइटनेस थोड़ी कम लग सकती है और तेज धूप में डिस्प्ले उतनी क्लियर नज़र न आए।
- ये भी पढ़ें Xiaomi, Redmi, POCO के 10 डिवाइसेज को 6 साल तक मिलेंगे फ्री अपडेट्स, यहां देखें लिस्ट
- कम दाम में बड़ा धमाल – Redmi 15 5G में 7000mAh बैटरी और जबरदस्त कैमरा के साथ लॉन्च, इतने रुपये है कीमत
परफॉर्मेंस और हार्डवेयर
फोन को पावर देता है Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर, जो 6nm आर्किटेक्चर पर आधारित है और 2.3GHz तक की स्पीड देता है। इसमें LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज का कॉम्बिनेशन मिलता है। यह वही चिपसेट है जो Redmi Note 15 मॉडल में भी दिया गया है।
कैमरा सेटअप
फोन में 50MP डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। तो वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी और बिल्ड
इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1, NFC और इन्फ्रारेड सेंसर मिलता है। साथ ही इस फोन को IP64 रेटिंग दी गई है, यानी यह पानी और धूल से बेसिक प्रोटेक्शन देता है।
Redmi Note 15R की कीमत (चीन में)
फोन को चीन में तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है:
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज – 1,499 युआन (करीब ₹18,000)
- 12GB RAM + 256GB स्टोरेज – 1,899 युआन (करीब ₹22,950)
- 12GB RAM + 512GB स्टोरेज – 2,199 युआन (करीब ₹26,950)
क्या भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 15R?
कंपनी ने अभी तक इस फोन के भारतीय लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन अगर यह भारत में आता है, तो 20 हजार रुपये के बजट सेगमेंट में बड़ी बैटरी वाला एक मजबूत विकल्प बन सकता है।
फिलहाल, भारतीय मार्केट में इस प्राइस रेंज में Realme P4 और Oppo K13 5G जैसे फोन मौजूद हैं, जो 7,000mAh बैटरी के साथ आते हैं। इनमें Redmi Note 15R से ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिलती है (Realme में 1600nits और Oppo में 1200nits)।
कुल मिलाकर, Redmi Note 15R उन लोगों के लिए शानदार फोन हो सकता है जो ज्यादा बैटरी बैकअप चाहते हैं और साथ ही दूसरे गैजेट्स को चार्ज करने का फीचर भी काम में लेना चाहते हैं।
- और पढ़े iPhone 13 और Samsung Galaxy A35 5G की कीमत धड़ाम से गिरी, यहां खरीद पर 37 हजार की बचत
- Uppal Farm Girl MMS Video Viral: कौन हैं हरजिंदर कौर उप्पल?जिनका MMS Video हुआ वायरल
- OpenAI ने भारत में लॉन्च किया ChatGPT Go का सबसे सस्ता प्लान, 10 गुना बेहतर सर्विस के लिए देने होंगे सिर्फ इतने रुपये
- Google Photos में बड़ा बदलाव: AI से अब सिर्फ बोलकर या टाइप करके करें और मनचाहा फोटो एडिटिंग करें।
- Samsung Galaxy Event 2025: Galaxy S25 Series और AI टैबलेट की लॉन्च डेट और फीचर्स - August 29, 2025
- Motorola का धमाका ! लॉन्च किए दो जानदार Earbuds; डॉल्बी ऑडियो, AI, ANC, 43 घंटे की बैटरी से लैस - August 29, 2025
- क्रूज़ कंट्रोल वाला पहला EV TVS Orbiter Electric Scooter स्मार्ट फोन के कीमत में लॉन्च,फीचर्स जान हो जाएंगे खुश - August 28, 2025