होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

RCB IPL 2026 Retained Players List: RCB ने खिताबी जीत के बाद IPL 2026 की तैयारियां शुरू कीं

RCB IPL 2026 Retained Players List: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना पहला IPL खिताब जीतकर 18 साल का इंतजार खत्म किया था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब फ्रैंचाइज़ी IPL 2026 की रणनीति तैयार करने में लगी है।

RCB IPL 2026 Retained Players List: RCB ने खिताबी जीत के बाद IPL 2026 की तैयारियां शुरू कीं
Image Source By X

IPL 2026 Retained Players List: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में टीम ने मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों को रिलीज कर एक नया कोर बनाया था, जिसकी कप्तानी रजत पाटीदार ने बखूबी निभाई थी।

विराट कोहली और रजत पाटीदार होंगे RCB की रिटेंशन लिस्ट की रीढ़

15 नवंबर की रिटेंशन डेडलाइन से पहले RCB अपने चैंपियन प्लेयर्स को साथ रखने के मूड में है। टीम के सबसे बड़े फैसलों में विराट कोहली का रिटेन होना लगभग तय माना जा रहा है, जिन्होंने IPL 2025 में 8 फिफ्टी जमाते हुए 657 रन बनाए थे।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

कप्तान रजत पाटीदार, जिन्होंने 15 मैचों में 312 रन बनाते हुए टीम को पहला खिताब दिलाया, उन्हें भी कप्तान के रूप में ही टीम में बनाए रखा जाएगा। प्रबंधन का मानना है कि जीत दिलाने वाले इस नेतृत्व और टॉप-ऑर्डर को अटूट रखना बेहद जरूरी है।

हेजलवुड-भुवनेश्वर की गेंदबाजी जोड़ी पर पूरा भरोसा

RCB अपनी गेंदबाजी की वह धार बनाए रखना चाहती है, जिसने 2025 सीजन में विपक्षी टीमों को परेशान किया था। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने पिछले सीजन के 12 मैचों में 22 विकेट लेकर टीम के मुख्य स्ट्राइक बॉलर का रोल निभाया था। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने अपने अनुभव और स्विंग गेंदबाजी से 14 मैचों में 17 विकेट निकाले थे।

इन दोनों खिलाड़ियों को रिटेन करने में टीम प्रबंधन ने कोई हिचक नहीं दिखाई। इसके अलावा फिल सॉल्ट की आक्रामक ओपनिंग, जितेश शर्मा का फिनिशर के रूप में योगदान और टिम डेविड व क्रुणाल पंड्या की ऑलराउंड भूमिका ने टीम की जीत में अहम रोल निभाया था।

कौन होंगे रिलीज?—RCB साफ कर रही है टीम का संतुलन

खिताब जीतने के बाद भी RCB कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही है। जिन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है, उनमें लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा और मयंक अग्रवाल जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा रसिख दार सलाम, स्वप्निल सिंह, स्वास्तिक चिकारिया, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट रिलीज लिस्ट का हिस्सा हो सकते हैं।

यश दयाल को भी संभावित रिलीज विकल्प में रखा गया है। टीम मैनेजमेंट अब तेज गेंदबाजी यूनिट में गहराई बढ़ाना चाहता है और इसीलिए नीलामी में युवा भारतीय फास्ट बॉलर्स जैसे गुरनूर बरार और आकाश मधवाल पर नजर होगी।

RCB की आधिकारिक रिटेन और रिलीज लिस्ट

RCB की संभावित रिटेंशन लिस्ट में रजत पाटीदार, विराट कोहली, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, फिल साल्ट और जैकब बेथेल शामिल होंगे।

वहीं रिलीज लिस्ट में लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, रसिख दार सलाम, मयंक अग्रवाल, स्वप्निल सिंह, स्वास्तिक चिकारिया, यश दयाल (संभावित), मनोज भंडागे, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, टिम सीफर्ट और ब्लेसिंग मुजरबानी को जगह दी जा सकती है।

RCB की रणनीति

पहला खिताब जीतने के बाद RCB की रणनीति साफ है—टीम अपना विनिंग कोर तो बनाए रखेगी ही, साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी जोड़ेगी जो आगे आने वाले वर्षों में मैच-विनर साबित हो सकें। टीम अच्छे तेज गेंदबाजों की तलाश में रहेगी और घरेलू युवा टैलेंट को मौका देने की दिशा में भी कदम बढ़ा सकती है।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment