होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Poco F8 Series जल्द लॉन्च! हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट और दमदार फीचर्स के साथ धांसू वापसी

Poco F8 Series Launch Date: Poco जल्द ही अपनी नई Poco F8 Series को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। यह सीरीज काफी समय से लीक्स में बनी हुई है और माना जा रहा है कि इस बार कंपनी Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra जैसे दमदार मॉडल पेश कर सकती है। पिछली सीरीज इसी साल मार्च में आई थी, लेकिन इस बार ब्रांड जल्दी लॉन्च करने की योजना में दिख रहा है।

Poco F8 Series जल्द लॉन्च! हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट और दमदार फीचर्स के साथ धांसू वापसी

Poco Upcoming Phones: हाल ही में Poco Hong Kong की ओर से एक कथित टीज़र जारी हुआ है, जिसमें नए स्मार्टफोन का डिजाइन साफ नज़र आता है। हालांकि कंपनी ने मॉडल का नाम कन्फर्म नहीं किया है,

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

लेकिन टेक कम्युनिटी में यह साफ माना जा रहा है कि यह Poco F8 Series का ही हिस्सा है। लीक्स के मुताबिक, यह सीरीज दिसंबर में लॉन्च हो सकती है।

हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट से मिलेगा स्मूद गेमिंग

Poco F8 सीरीज में कंपनी एक हाई-परफॉर्मेंस फ्लैगशिप चिपसेट देने वाली है, जो इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी पावरफुल बनाएगा। रिपोर्ट्स बताती हैं कि Poco F8 मॉडल्स असल में चीन में लॉन्च हुए Redmi K90 और Redmi K90 Pro Max के रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकते हैं।

Poco F8 Pro — संभावित स्पेसिफिकेशंस

  • 6.59-inch 2K LTPO डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट
  • Adreno 830 GPU
  • 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Poco F8 Ultra — और भी ज्यादा पावर

Ultra मॉडल में कंपनी Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दे सकती है, जो इसे सीरीज का सबसे पावरफुल फोन बनाएगा।

कुल मिलाकर, Poco F8 Series दमदार डिजाइन, टॉप-नॉच चिपसेट और बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में जबरदस्त मुकाबला देने के लिए तैयार है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment