होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Pankaj Dheer Net Worth: ‘महाभारत’ के कर्ण ने छोड़ी करोड़ों की संपत्ति, 68 साल की उम्र में हुआ निधन

Pankaj Dheer Net Worth: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का 68 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन उन्हें असली पहचान बी. आर. चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में निभाए गए ‘कर्ण’ के रोल से मिली थी।

Pankaj Dheer Net Worth: ‘महाभारत’ के कर्ण ने छोड़ी करोड़ों की संपत्ति, 68 साल की उम्र में हुआ निधन

Pankaj Dheer Biography In Hindi : आज हम जानते हैं कि पंकज धीर अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

‘महाभारत’ के ‘कर्ण’ से मिला था घर-घर में नाम

पंजाब में जन्मे पंकज धीर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘सूखा’ से की थी। हालांकि, उनकी किस्मत उस वक्त बदल गई जब उन्होंने टीवी शो ‘महाभारत’ में कर्ण का रोल निभाया। उनकी दमदार आवाज़ और भावनात्मक अभिनय ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया और वे हर घर का जाना-पहचाना चेहरा बन गए।

इसके बाद उन्होंने कई मशहूर फिल्मों और टीवी शोज में काम किया, जिनमें चंद्रकांता’, ‘बादशाह’, ‘सोल्जर’, और ‘टार्जन द वंडर कार’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

@

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankaj Dheer (@pankajdheer999)

कितनी संपत्ति के मालिक थे पंकज धीर?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज धीर की कुल संपत्ति लगभग ₹42 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनके पास मुंबई और पंजाब दोनों जगहों पर आलीशान प्रॉपर्टी थी। एक्टिंग के अलावा वे निवेश, बिजनेस और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के जरिए भी अच्छी कमाई करते थे।

उनकी वार्षिक आय लगभग ₹1.44 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है। पंकज धीर ने अपने भाई के साथ मिलकर मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक रिकॉर्डिंग और प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया था, जिसका नाम ‘विजय स्टूडियोज़ा’ (Vijay Studioza) है।

परिवार और निजी जीवन

पंकज धीर के बेटे निकेतन धीर भी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाने-माने नाम हैं। निकेतन ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘रेडी’, और कई टीवी शोज़ व वेब सीरीज में काम किया है। निकेतन की शादी टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से हुई है। दोनों एक बेटी के माता-पिता हैं।

यह शादी अरेंज मैरिज थी, जिसे खुद पंकज धीर ने तय किया था। इस बारे में कृतिका सेंगर कई बार अपने इंटरव्यूज़ में बात कर चुकी हैं।

पंकज धीर ने अपने अभिनय से लाखों दर्शकों का दिल जीता और भारतीय टीवी इतिहास में अमर हो गए। उनके जाने से इंडस्ट्री ने एक और बेहतरीन कलाकार खो दिया है, लेकिन उनकी यादें और किरदार हमेशा जिंदा रहेंगे।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment