होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Oppo Find X9 Series भारत में लॉन्च! 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी और Dimensity 9500 प्रोसेसर के साथ आया दमदार फ्लैगशिप

Oppo Find X9 Series Launch India:Oppo Find X9 Series अब भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च हो चुकी है। इस प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज के तहत दो दमदार फोन—Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro—बाजार में उतारे गए हैं। कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में यह सीरीज काफी शानदार साबित होने वाली है।

Oppo Find X9 Series भारत में लॉन्च! 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी और Dimensity 9500 प्रोसेसर के साथ आया दमदार फ्लैगशिप
Image Source By OPPO

Oppo Find X9 Series Price In India: इन फोन्स में नया Hasselblad Master Camera System, 4K मोशन फोटो सपोर्ट और पावरफुल Dimensity 9500 3nm चिपसेट दिया गया है। साथ ही Find X9 Pro में 200MP टेलीफोटो कैमरा तक मिलता है।

Oppo Find X9 Series के कैमरा फीचर्स

Find X9 सीरीज का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका नया Hasselblad कैमरा सिस्टम है, जो फोटो क्वालिटी को नेक्स्ट-लेवल पर ले जाता है। साथ में मिलने वाला LUMO Image Engine तस्वीरों की क्वालिटी को बढ़ाते हुए पावर कंजम्पशन को कम करता है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

दोनों फोन 4K मोशन फोटोज कैप्चर करने में सक्षम हैं।

Oppo Find X9 – डिस्प्ले और प्रोसेसर

Oppo Find X9 में मिलता है:

6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले

2760 × 1256 पिक्सल रेज़ोल्यूशन

120Hz रिफ्रेश रेट

3600 निट्स पीक ब्राइटनेस

फोन को पावर देता है Mediatek का फ्लैगशिप Dimensity 9500 3nm चिपसेट। इसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB LPDDR5X RAM + 512GB स्टोरेज तक के विकल्प मिलते हैं।
यह Android 16 आधारित ColorOS 16 पर चलता है।

Oppo Find X9 Camera

  • 50MP Sony LYT808 मेन कैमरा (f/1.6)
  • 50MP अल्ट्रा-वाइड (JN5 सेंसर)
  • 50MP LYT600 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो
  • फ्रंट कैमरा: 32MP

बैटरी और चार्जिंग

  • इसमें 7025mAh की बैटरी है,
  • 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
  • 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

Oppo Find X9 Pro – बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा पावर

Find X9 Pro में मिलता है:

6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले

1–120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट

2780×1264 पिक्सल रेज़ोल्यूशन

Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन

प्रो मॉडल भी Dimensity 9500 3nm प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 16GB LPDDR5X RAM + 512GB UFS 4.1 स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

Oppo Find X9 Pro Camera

  • 50MP Sony LYT828 मेन कैमरा (f/1.5)
  • 200MP Samsung HP5 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  • 2MP मल्टी-स्पेक्ट्रल लेंस
  • फ्रंट कैमरा: 50MP

बैटरी और चार्जिंग

7500mAh बैटरी

80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग

50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

Oppo Find X9 Series की कीमत भारत में

Oppo Find X 9 (12GB + 256GB) — ₹74,999

Oppo Find X 9 (16GB + 512GB) — ₹84,999

Oppo Find X 9 Pro (16GB + 512GB) — ₹1,09,999

Find X9 Pro के लिए Hasselblad Teleconverter Kit ₹29,999 में उपलब्ध है।

प्री-ऑर्डर शुरू, 21 नवंबर से बिक्री

सीरीज के दोनों मॉडल आज से—

OPPO India Store

Flipkart

Amazon

ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स

पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इनकी सेल 21 नवंबर से शुरू होगी। फोन्स को कई आकर्षक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment