OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च – ₹1,599 में 54 घंटे बैटरी और AI रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर्स

OnePlus Nord Buds 3r Review: OnePlus ने भारत में अपना नया ऑडियो प्रोडक्ट Nord Buds 3r लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के एंट्री-लेवल True Wireless Earbuds (TWS) हैं, जो बजट सेगमेंट में जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं।

OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च: 1599 रुपये में धमाकेदार फीचर्स

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इनकी कीमत सिर्फ ₹1,599 रखी गई है, जबकि रेगुलर कीमत ₹1,799 होगी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

साउंड और ऑडियो क्वालिटी

12.4mm Titanium-Coated Dynamic Drivers

प्री-ट्यून्ड EQ प्रीसेट्स, जिन्हें यूजर अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं

चुनिंदा OnePlus स्मार्टफोन्स के साथ 3D Audio सपोर्ट

360° साउंड एक्सपीरियंस

कॉलिंग फीचर्स

डुअल माइक सिस्टम

AI बेस्ड नॉइस कैंसलेशन, जिससे साफ और क्रिस्टल-क्लियर वॉइस कॉल क्वालिटी

Nord Buds 3r की खास फीचर्स

AI Translation – रियल टाइम ट्रांसलेशन सपोर्ट

Find My Earbuds – खो जाने पर आसानी से लोकेट करने का फीचर

IP55 रेटिंग – डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस

Bluetooth 5.4 सपोर्ट

47ms लो लेटेंसी मोड – बेहतर गेमिंग अनुभव

डुअल डिवाइस कनेक्शन

Google Fast Pair सपोर्ट (Android यूजर्स के लिए)

OnePlus Nord Buds 3r की बैटरी बैकअप

सिंगल चार्ज पर 12 घंटे का बैटरी बैकअप

चार्जिंग केस के साथ कुल 54 घंटे का बैटरी बैकअप

डबल टैप से फोटो कैप्चर करने का फीचर भी शामिल

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top