Ola Diamondhead: ओला ने पेश की 5 लाख की फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक बाइक ‘डायमंडहेड , फीचर जान उड़ जाएंगे होश

Ola Diamondhead Features: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने संकल्प 2025 इवेंट में अपनी दूसरी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक Ola Diamondhead से पर्दा हटा दिया है। फिलहाल इसका प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया गया है, जबकि इसका प्रोडक्शन साल 2027 से शुरू होगा।

Ola Diamondhead: ओला ने पेश की 5 लाख की फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक बाइक 'डायमंडहेड , फीचर जान उड़ जाएंगे होश

Ola Electric Bike: कंपनी ने इसके लिए करीब 5 लाख रुपये की टार्गेट कीमत तय की है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Ola Diamondhead डिज़ाइन और लुक्स

डायमंडहेड का डिज़ाइन किसी साइंस फिक्शन फिल्म से कम नहीं लगता। इसका फ्रंट डायमंड शेप, स्लीक LED स्ट्रिप लाइट, यूनिक हेडलैम्प और शार्प रियर सेक्शन इसे बाकी बाइक्स से बिल्कुल अलग पहचान देते हैं। ICE (पेट्रोल इंजन) बाइक्स में भी ऐसा डिज़ाइन फिलहाल भारतीय बाज़ार में मौजूद नहीं है। हल्के स्लीक बॉडी पैनल्स इसे और ज्यादा फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं।

केवल 2 सेकंड में 100 की स्पीड

कंपनी का दावा है कि इस बाइक में स्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम, कार्बन फाइबर और मैग्नीशियम जैसे हल्के लेकिन मजबूत मटेरियल का इस्तेमाल होगा। इसकी वजह से बाइक के भारी डिज़ाइन के बावजूद परफॉर्मेंस दमदार होगी। ओला के मुताबिक, डायमंडहेड सिर्फ 2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

दुनिया का पहला Active Ergonomics फीचर

जहां कई बाइक्स में एक्टिव एयरोडायनामिक्स और अडैप्टिव सस्पेंशन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं, वहीं डायमंडहेड में कंपनी ने Active Ergonomics को शामिल किया है। इस टेक्नोलॉजी के तहत हैंडलबार और फुट पेग राइडर की पोजिशन के अनुसार एडजस्ट हो जाते हैं। यानी राइडिंग के दौरान यह फीचर बेहतर कंट्रोल और कम्फर्ट देगा।

सेफ्टी और AI फीचर्स

Ola Diamondhead में ADAS (Advanced Driver Assistance System) दिया जाएगा, जो आमतौर पर कारों में मिलता है। इसके साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिजन अलर्ट और टेरेन-स्पेसिफिक ट्रैक्शन मैनेजमेंट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

ओला का कहना है कि बाइक को स्मार्ट AR हेलमेट और वियरेबल्स के साथ जोड़कर एक नया AI-सपोर्टेड राइडिंग इकोसिस्टम तैयार किया जाएगा।

पावर और बैटरी

इस बाइक में ओला अपनी खुद की बनी हुई भारत सेल 4680 बैटरी लगाएगी। हालांकि अभी तक इसकी रेंज और परफॉर्मेंस डिटेल्स साझा नहीं की गई हैं। कंपनी का कहना है कि लॉन्च तक बैटरी को और ज्यादा पावरफुल और एफिशिएंट बनाया जाएगा।

Ola Diamondhead लॉन्च और कीमत

ओला इलेक्ट्रिक ने डायमंडहेड कॉन्सेप्ट दो साल पहले भी दिखाया था, लेकिन इस बार इसमें कई ऐसी एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल की गई हैं, जो किसी मोटरसाइकिल में पहली बार होंगी। फिलहाल यह एक प्रोटोटाइप है और इसका प्रोडक्शन 2027 से शुरू होगा। कीमत की बात करें तो कंपनी इसका टार्गेट प्राइस 5 लाख रुपये रख रही है, हालांकि असल कीमत लॉन्च के वक्त ही तय होगी।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top