Navratri Bhog Prasad: नवरात्रि का पावन पर्व पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के भोग अर्पित करते हैं। इनमें से खीर सबसे खास मानी जाती है। परंपरागत रूप से चावल की खीर बनाई जाती है, लेकिन अगर आप इस बार कुछ नया करना चाहते हैं तो चावल के साथ-साथ साबूदाना और मखाने की खीर भी माता रानी को भोग में चढ़ा सकते हैं।
Navratri Bhog Prasad: ये तीनों ही खीर न सिर्फ स्वादिष्ट होती हैं, बल्कि घर के सभी लोग भी इन्हें बड़े चाव से खाते हैं। आइए जानते हैं इनकी आसान और झटपट बनने वाली रेसिपीज़।
1. साबूदाना खीर
सामग्री:
साबूदाना – 1 कप
दूध – 3 कप
चीनी – ½ कप
घी – 2 बड़े चम्मच
इलायची पाउडर – ½ चम्मच
बादाम/पिस्ता – ¼ कप
विधि:
साबूदाना धोकर 4-5 घंटे भिगो दें।
नरम होने पर पानी निकालकर अलग रख लें।
दूध उबालें और उसमें चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
अब साबूदाना डालकर 10-15 मिनट पकाएं।
इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे डालें।
साबूदाना खीर तैयार है, इसे माता रानी को भोग लगाएं।
2. चावल की खीर
सामग्री:
चावल – 1 कप
दूध – 4 कप
चीनी – ½ कप
इलायची पाउडर – ¼ चम्मच
घी/मक्खन – 2 बड़े चम्मच
ड्राई फ्रूट्स – इच्छानुसार
- संबंधित खबरें Navratri Sabudana Vada Recipe: व्रत में खाइए कुरकुरे साबूदाना वड़े, शेफ संजीव कपूर ने शेयर की रेसिपी
- Navratri Diet Plan: इस तरह नवरात्रि में रखें व्रत रहेंगे एनर्जी से भरपूर, छू भी नहीं पाएगी थकान, Dietician से जानें सही तरीका
- Navratri Akhand Jyoti : नवरात्रि में कब जलाई जाती है अखंड ज्योति? 9 दिनों के अंदर बुझ जाए दीया तो क्या करें, जानें जरूरी नियम, महत्व
विधि:
चावल धोकर 30 मिनट तक भिगो दें।
दूध उबालें और उ सीसीसमें भीगे हुए चावल डालें।
दूध में चावल को अच्छी तरह पकने दें।
इसमें इलायची और थोड़ा घी/मक्खन डालें।
खीर गाढ़ी हो जाने पर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालें।
स्वादिष्ट चावल की खीर भोग के लिए तैयार है।
3. मखाने की खीर
सामग्री:
मखाने – 1 कप
दूध – 2 कप
चीनी – ½ कप
घी – 2 बड़े चम्मच
बादाम/काजू – ¼ कप
इलायची पाउडर – ½ चम्मच
विधि:
घी गर्म करके मखानों को हल्का सुनहरा होने तक भून लें।
इन्हें हल्का कुचल लें ताकि दूध में अच्छे से मिल जाएं।
दूध उबालें और उसमें चीनी डालें।
अब मखाने डालकर 7-8 मिनट पकाएं।
इलायची और ड्राई फ्रूट्स डालकर गैस बंद कर दें।
स्वादिष्ट मखाने की खीर तैयार है।
Navratri Bhog के लिए खास टिप्स
खीर हमेशा मोटे तले या स्टील के बर्तन में बनाएं ताकि जले नहीं।
पकाते समय खीर को लगातार चलाते रहें।
ज्यादा स्वाद और खुशबू के लिए इसमें केसर डाल सकते हैं।
ड्राई फ्रूट्स को हल्के घी में भूनकर डालें, इससे खीर और भी स्वादिष्ट हो जाती है।
इस नवरात्रि माता रानी को इन तीन तरह की खीर का भोग लगाएं और घर में आनंद व खुशियों का माहौल बनाएं।
- और पढ़ें 2025 Royal Enfield Meteor 350 vs 2025 Yezdi Roadster: कौन है बेस्ट क्रूज़र?
- Treatment Of Back Pain During Period : पीरियड्स में पेट दर्द, कमर दर्द का इलाज, कारण और उपाय
- WhatsApp से LPG गैस सिलेंडर कैसे बुक करें? जानिए आसान तरीका
- OPPO F31 Series Launch: मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और दमदार फीचर्स के साथ भारत में एंट्री
- IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स में बड़े बदलाव की तैयारी, तीन दिग्गज खिलाड़ी होंगे रिलीज – जानिए कौन हैं वो - October 12, 2025
- Hardik Pandya Net Worth 2025: लग्जरी गाड़ियां, ब्रांड डील्स और करोड़ों की कमाई की पूरी कहानी - October 11, 2025
- IND vs WI 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, धोनी-कोहली के खास क्लब में हुए शामिल - October 11, 2025