होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Motorola ने भारत में लॉन्च किया नया Moto G06 Power स्मार्टफोन – 7,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ

Moto G06 Power Price: Motorola ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Moto G06 Power लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी के साथ MediaTek Helio G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर दिया गया है।

Motorola ने भारत में लॉन्च किया नया Moto G06 Power स्मार्टफोन – 7,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ

Moto G06 Power Specifications: फोन का रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन दी गई है। आइए विस्तार से जानते हैं Moto G06 Power के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Moto G06 Power Price और Availability

Moto G06 Power का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में ₹7,499 में उपलब्ध है। यह फोन Pantone Laurel Oak, Pantone Tendril और Pantone Tapestry कलर ऑप्शन में आएगा। बिक्री Flipkart, Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है।

Moto G06 Power Specifications

डिस्प्ले: 6.88 इंच HD+ (720×1640) पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 395ppi पिक्सल डेनसिटी, 600 निट्स ब्राइटनेस

प्रोटेक्शन: Corning Gorilla Glass 3

OS: Android 15 बेस्ड Hello UI

प्रोसेसर: MediaTek Helio G81 एक्सट्रीम

RAM / Storage: 4GB RAM + 64GB स्टोरेज (माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है)

बैटरी: 7,000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग, एक बार चार्ज में 65 घंटे तक प्लेबैक टाइम

रियर कैमरा: 50MP, f/1.8 अपर्चर

फ्रंट कैमरा: 8MP, f/2.0 अपर्चर

कनेक्टिविटी: 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 6.0, GPS, Glonass, Galileo, QZSS, USB Type-C

सेंसर्स: एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर

अतिरिक्त फीचर्स: IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर, प्लास्टिक फ्रेम, वेगन लेदर बैक पैनल, Google Gemini AI असिस्टेंट सपोर्ट

खास फीचर्स

Moto G06 Power को लंबी बैटरी लाइफ और बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो गेमिंग, वीडियो और मल्टीटास्किंग के लिए उपयुक्त है। कैमरा सेटअप और AI असिस्टेंट इसे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए स्मार्ट विकल्प बनाते हैं।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment