Most Advanced Mushlim Country: दुनिया में 50 से अधिक मुस्लिम बहुल देश हैं, जिनमें से कुछ भारत के पड़ोसी हैं, जैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश। आमतौर पर मुस्लिम देशों का जिक्र होते ही सख्त धार्मिक नियमों का ख्याल आता है, जहां महिलाओं के लिए कड़े प्रतिबंध होते हैं।
लेकिन कुछ Mushlim Country ऐसे भी हैं, जहां महिलाओं को काफी आज़ादी मिलती है और समाज तुलनात्मक रूप से अधिक खुला और आधुनिक है।
सबसे मॉडर्न Mushlim Country – सऊदी अरब
Most Liberal Mushlim Country: इस्लामिक देशों में सबसे आधुनिक और उदार नियमों वाला देश सऊदी अरब है। यहां कुछ साल पहले एक ऐसा कानून लागू किया गया, जिसने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं। इस कानून के तहत देश में रहने वाली महिलाओं को बिना शादी के भी मां बनने की अनुमति दी गई है।
हालांकि, यह प्रावधान विशेष रूप से गैर-मुस्लिम नागरिकों के लिए लागू किया गया है और इसे ‘फेडरल पर्सनल स्टेटस लॉ’ नाम दिया गया है।
शादी, तलाक और संपत्ति पर भी अधिकार
करीब दो साल पहले लागू किए गए इस कानून ने सऊदी अरब को आधुनिक देशों की श्रेणी में ला खड़ा किया है। यह नियम यहां रहने वाले विदेशी गैर-मुस्लिमों को शादी, तलाक, बच्चों की कस्टडी और संपत्ति पर अधिकार से जुड़े मामलों में ज्यादा स्वतंत्रता देता है। इस कानून की तुलना यूरोप के किसी आधुनिक देश के कानून से की जा सकती है, क्योंकि यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता को प्राथमिकता देता है।
पिता के नाम की अनिवार्यता नहीं
सऊदी अरब में लागू इस नए कानून के अनुसार, अविवाहित महिला मां बन सकती है और उसे बच्चे के पिता का नाम सार्वजनिक करने की भी जरूरत नहीं होगी। बिना पिता के नाम के भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बन सकता है।
इसके अलावा, यूएई में रहने वाली कोई भी गैर-मुस्लिम लड़की 21 साल की उम्र पूरी करने के बाद अपने परिवार की मर्जी के बिना अपनी पसंद से शादी कर सकती है। तलाक को लेकर भी कानून काफी लचीला है—यदि कोई गैर-मुस्लिम दंपति तलाक लेना चाहे तो वे आपसी सहमति से अलग हो सकते हैं या फिर कोई एक अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर सकता है।
यह कानूनी सुधार 27 नवंबर 2021 को मंजूर किया गया था और इसके लागू होने के बाद से सऊदी अरब को दुनिया के सबसे उदार Mushlim Country में गिना जाने लगा है।
- और पढ़ें संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी द भूतनी का टीजर रिलीज,The Bhootnii हॉरर फिल्म में क्या है खास जाने ?
- Ajay Devgn की एक्ट्रेस कौन हैं Amala Paul ? जिसने गोद में बेटा लेकर पति को किया LipLock: देखे पूरा वीडियो
- कौन है Karishma Mehta, कभी PM मोदी तो कभी रतन टाटा के साथ आईं नजर, अब गूगल पर क्यों ढूढ़ रहे हैं लोग ?
- Tomato Ketchup Business Idea: टोमैटो कैचप की बढ़ी डिमांड, घर बैठे बनाएं, अंधाधुंध होगी कमाई ऐसे करें शुरू
- रॉ (RAW) और आईबी (IB) एजेंट कैसे बनते हैं? जानिए चयन प्रक्रिया, योग्यता और ट्रेनिंग की पूरी जानकारी - October 21, 2025
- Katy Perry को kiss करते आए शर्टलेस Justin Trudeau! कैलिफोर्निया में यॉट पर दिखे साथ, कौन है ये Katy Perry - October 13, 2025
- PM Modi का किसानों को दिवाली का तोहफा, पीएम मोदी ने लॉन्च की दो योजनाएं, जानें कैसे होगा फायदा? - October 11, 2025