Mohit Suri-Udita Goswami Love Story: इन दिनों मोहित सूरी अपनी रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोहित सूरी की रियल लाइफ लव स्टोरी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही?
Who is Saiyaara Director Mohit Suri Wife: उन्होंने जिस एक्ट्रेस को कैमरे के पीछे रोमांस करते हुए डायरेक्ट किया, उसी से जिंदगीभर का साथ भी चुन लिया।
जिस फिल्म से शुरू हुई लव स्टोरी Mohit Suri की
मशहूर फिल्म ‘जहर’ में इमरान हाशमी और एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को तो दर्शकों ने खूब सराहा, लेकिन इस फिल्म के सेट पर कुछ और ही चल रहा था। दरअसल, इसी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे मोहित सूरी, और शूटिंग के दौरान उदिता और मोहित एक-दूसरे के करीब आ गए।
8 साल तक चली डेटिंग, फिर रचाई शादी
फिल्म ‘जहर’ की शूटिंग के बाद से ही उदिता और Mohit Suri के बीच दोस्ती गहराती गई, और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब 8 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2013 में शादी कर ली। आज ये जोड़ी बॉलीवुड के सबसे खुशहाल कपल्स में गिनी जाती है और इनके दो प्यारे बच्चे भी हैं।
- ये भी पढ़ें Ravi Dubey Net Worth: जानिए रामायण में लक्ष्मण का रोल निभा रहे रवि दुबे कितने अमीर हैं और कौन हैं वो?
उदिता गोस्वामी का फिल्मी करियर और ट्रांसफॉर्मेशन
उदिता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। दिल्ली की टॉप मॉडल बनने के बाद उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए शूट किया। फिर साल 2003 में फिल्म ‘पाप’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें वो जॉन अब्राहम के साथ नजर आईं। फिल्म में उनके बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहे।
भट्ट फैमिली कनेक्शन:
उदिता का कनेक्शन महेश भट्ट फैमिली से भी है। वो पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और इमरान हाशमी की भाभी हैं।
जब एक्टिंग छोड़ी और बन गईं DJ
हालांकि फिल्मों में उदिता का करियर लंबा नहीं चला, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। एक्टिंग छोड़ने के बाद उन्होंने एक नया अवतार लिया और DJ बन गईं। अब वो म्यूजिक के जरिए लोगों को एंटरटेन करती हैं और अपने पति मोहित सूरी के हर प्रोजेक्ट में उनका पूरा साथ देती हैं।
‘सैयारा’ की सक्सेस का जश्न
**
View this post on Instagram
फिल्म ‘सैयारा’ की रिलीज के बाद उदिता और Mohit Suri ने एक साथ सक्सेस का जश्न मनाया। इस लव स्टोरी पर बना ये सिनेमाई जादू थिएटर्स में धमाल मचा रहा है, और रियल लाइफ में इनका प्यार भी लोगों को इंस्पायर कर रहा है।
- और पढ़ें Brisk Walk Mistakes : पेट की चर्बी घटाने का बेस्ट तरीका है चलने की स्पीड, जानें किन गलतियों से बचें
- अब WhatsApp पर दिखेंगे Ads! Status और Channels में आ रहा है बड़ा बदलाव – जानिए क्या बदलेगा आपके लिए
- Porsche Taycan 4S Black Edition भारत में लॉन्च – सिर्फ 3.7 सेकंड में उड़ती है, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश!
- Maa OTT Release Date: काजोल की सुपरनेचुरल फिल्म मां ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
- Manoj Bajpayee की पत्नी शबाना रजा ऐसा क्यों कहा बॉलीवुड में टिकना है मिरेकल जैसा है, एक्टर ने किया खुलासा - September 12, 2025
- Trisha Kar Madhu reel video viral: भोजपुरी अभिनेत्री त्रिशा कर मधु का डांस वीडियो वायरल, के बाद MMS विवाद फिर चर्चा में - September 12, 2025
- Battle Of Galwan: सलमान खान का फर्स्ट लुक आया सामने, सेना की वर्दी में दिखे भाईजान - September 9, 2025